स्पेन की राजकुमारी पर चलेगा मुकदमा?

स्पेन की राजकुमारी

इमेज स्रोत, AP

स्पेन के जज ने कर घोटाले और हवाला से जुड़े मामले में नए राजा फिलिप षष्टम की बहन राजकुमारी क्रिस्टिना के खिलाफ़ आरोप तय कर दिए हैं.

49 वर्षीय राजकुमारी क्रिस्टिना को उनके पति इनयाकी उर्दागरिन के व्यावसायिक लेन-देन पर सवालों के लिए फरवरी में अदालत के सामने पेश होना पड़ा था. अब उन पर खुद मुकदमा चल सकता है.

हालांकि अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी गई है.

जज का ये फैसला फिलिप षष्टम के लिए शर्मिंदगी का सबब बन सकता है. उन्हें राजा बने मात्र छह दिन ही हुए हैं.

<link type="page"><caption> स्पेन: महिला राजनेता की गोली मारकर हत्या</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140513_spanish_leader_shot_dead_ra.shtml" platform="highweb"/></link>

राजकुमारा पल्मा डी मलोरकी की अदालत

इमेज स्रोत, AFP

स्पेन की राजशाही की लोकप्रियता गिरने के पीछे करों की धोखाधड़ी का मामला भी अहम कारण रहा है.

दसियों लाख यूरो की ठगी

राजकुमारी क्रिस्टिना को अदालत से सामने बुलाया जाना एक अप्रत्याशित घटना थी. अगर उनपर मुक़दमा चलता है तो उन्हें 11 साल तक की क़ैद हो सकती है.

वो नए राजा के राजभिषेक के वक्त भी नहीं दिखीं.

स्पेन के नए राजा फिलिप षष्टम

इमेज स्रोत, Reuters

राजकुमारी के पति इनयाकी उर्दागरिन पर पूर्व पार्टनर के साथ मिलकर जनता के धन में कथित रूप से दसियों लाख यूरो की ठगी का आरोप है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>