स्पेन की राजकुमारी 'भ्रष्टाचार जाँच के दायरे में'

इमेज स्रोत, AFP
स्पेन की राजकुमारी क्रिस्टिना को पति के व्यावसायिक लेन-देन से जुड़े स्कैंडल मामले के कारण अदालत में पूछताछ का सामना कर पड़ रहा है.
स्पेन के शाही परिवार के इतिहास में पहली बार होगा जब राजघराने के किसी सदस्य को आपराधिक जाँच के सिलसिले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश होना पड़ा है.
इनाकी उर्दांगरिन के ऊपर स्थानीय सरकार में कथित रूप से दसियों लाख यूरो की ठगी करने के आरोप हैं.
<link type="page"><caption> (पढ़ेंःपूर्व राजकुमारी पर लगा मुर्गा लड़ाने का आरोप)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130817_former_princess_cockfighting_akd.shtml" platform="highweb"/></link>
लेकिन राजकुमारी और उनके पति कुछ भी ग़लत करने से इनकार करते रहे हैं और अभी आरोप तय नहीं हुए हैं.
भ्रष्टाचार के मामले

इमेज स्रोत, AP
48 वर्षीय राजकुमारी क्रिस्टिना अपने वकील के साथ न्यायालय की सुनवाई में जाएंगी, बंद कमरे में होने वाली सुनवाई के दौरान उनको दर्ज़नों सवालों का जवाब देना होगा.
यह सुनवाई प्लामा डी मार्लोका, बालेरिक प्रायद्वीप की राजधानी में होगी.
मैड्रिड में मौजूद बीबीसी संवाददाता टॉम बुरिज कहते हैं कि न्यायालय के बाहर मीडिया फ़ैसले के इंतज़ार में मौजूद है, जो स्पेन पिछले तीन सालों में भ्रष्टाचार के मामले राजधानी में रोज़ान सुर्ख़ियों में रहने वाले मामलों का विश्लेषण कर रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
राजकुमारी के पति पर दो स्थानीय सरकारों के काफ़ी बढ़ी क़ीमतों पर कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप हैं, जबकि राजकुमारी पर इस रकम का कुछ हिस्सा व्यक्तिगत व्यय पर खर्च करने का आरोप है.
स्पेन के शाही घराने को लोग मानते हैं कि इस मामले से शाही परिवार की छवि और भरोसे को नुकसान हुआ है, इस स्कैंडल के कारण हाल के वर्षों में राजा जुआन कार्लोस की लोकप्रियता भी तेज़ी से गिरी है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












