अफ़ग़ानिस्तान: अब्दुल्लाह ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉक्टर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने पिछले दिनों हुए चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं और मतों की गिनती तुरंत रोकने की मांग की है.

डॉक्टर अब्दुल्लाह ने कहा है कि उनके प्रतिद्वंद्वी अशरफ़ ग़नी के फ़ायदे के लिए मतपेटियों में वोट डाले गए और इसकी वजह से उनका चुनाव अधिकारियों पर से विश्वास उठ चुका है.

उन्होंने कहा, "हमने अपने पर्यवेक्षकों से अपना काम छोड़ने को कहा है."

देश के मौजूदा राष्ट्रपति हामिद करज़ई के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए शनिवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ था.

बहुमत

इस चुनाव के नतीजे जुलाई में आने हैं.

डॉक्टर अब्दुल्लाह ने अप्रैल में हुए पहले चरण के मतदान में ज़्यादातर वोट जीते थे लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे.

दो बार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हामिद करज़ई का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है और अगस्त में वह सत्ता अगले राष्ट्रपति को सौंप सकते हैं.

2001 में तालिबान के सत्ता से हटाए जाने के बाद यह पहली बार है कि देश में सत्ता परिवर्तन शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>