पालतू जानवरों के लिए टैक्सी सर्विस

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अब आपके पालतू जानवर भी करेंगे शान की सवारी. दुबई में पालतू जानवरों के लिए अलग टैक्सी सर्विस का इंतज़ाम है.
दुबई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पालतू जानवरों के चलने पर लगे बैन से निपटने का ये अनोखा तरीका है.
गल्फ़ न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में एक ब्रितानी नागरिक आर्थर ओबार्न ने दुबई में पालतू जानवरों के लिए टैक्सी सेवा शुरू की थी.
पिछले कुछ महीनों में आर्थर 100 से भी अधिक कुत्तों को पहुंचाने और लाने का काम कर चुके हैं. पालतू जानवरों का सबसे ज़्यादा चक्कर स्पा, डे केयर सेंटर या फिर डॉक्टर के पास का लगता है.
लेकिन अगर एयरपोर्ट पर आपका टैक्सी वाला आपके कुत्ते को ले जाने से इंकार कर दे तो आप आर्थर को कॉल कर सकते हैं. आर्थर एयरपोर्ट से भी पालतू जानवरों को लाने और पहुंचाने का काम करते हैं.
आर्थर को ये विचार अपने दोस्तों के पालतू जानवरों को डॉक्टर के पास और डे केयर सेंटर ले जाने जैसे काम में मदद करते हुए आया था.
पालतू जानवरों की दुनिया
एंग्लोइंफो वेवसाईट के अनुसार दुबई में सिर्फ़ शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को ही इजाज़त है कि वे अपने साथ पालतू जानवर को लेकर चल सकते हैं.
वैसे इस्लामी क़ानून में भी पालतू जानवरों को साफ सुथरा नहीं माना जाता.
लेकिन दुबई में पेट्स का बाज़ार अपनी उंचाई पर है.
गल्फ़ न्यूज़ की मार्च की एक ख़बर के मुताबिक दुबई में ग़ैर क़ानूनी तरीके से पालतू जानवरों की तस्करी को रोकने के लिए अधिकारी पालतू जानवरों के बाज़ार को बढ़ावा दे रहे हैं जहां सिर्फ़ 'अधिकारिक अनुमति प्राप्त' कुत्ते, बिल्ली और पक्षी उपलब्ध होंगे.
<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












