इटली आओगे तो भूखे रहना पड़ेगा

इटली में प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, जूलियन मिगलियारीनी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, रोम

अंगोला से जोस कैमरे के सामने कहते हैं, "मेरे देशवासियों इटली नहीं आइए, आपको भूखा रहना पड़ेगा."

श्रीलंका के रोशन सख्त अंदाज़ में कहते हैं, " यह देश एक गंभीर संकट में है और यह प्रवासियों को भी प्रभावित कर रहा है. "

पाकिस्तान से नीमेल कहती है, " इटली में अवैध प्रवासी होना भूख और हताशा का सामना करना है. "

ये सभी इटली में प्रवासी है जो इस हफ़्ते ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो में अपनी भाषा में ये बाते कह रहे हैं.

चुनावी अभियान

यह वीडियो अप्रवास-विरोधी दक्षिणपंथी उत्तरी लीग ( लेगा नॉर्ड ) के एक उम्मीदवार के चुनावी अभियान का हिस्सा है.

उम्मीदवार एंजेलो सीओक्को ने बीबीसी को बताया कि प्रवासियों ने अपनी इच्छा से वीडियों में भाग लिया है, लेकिन उन्होंने संदेश लिखा था.

वह चाहते हैं कि वीडियो वायरल हो जाए और इटली आने वाले प्रवासियों के लिए चेतावनी का काम करे.

लेकिन सीओक्को भी मानते हैं कि वीडियो एक दूसरे मक़सद इटली के वोटरों को आकर्षित करने के लिए भी है.

पिछले कुछ महीने से इटली के दक्षिणी तट पर आने वाले प्रवासियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. तो भी गुप्त आप्रवास का मुद्दा चुनाव अभियान से नदारद है.

इटली में प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पिछले कुछ महीने से इटली के दक्षिणी तट पर आने वाले प्रवासियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

इसलिए उत्तरी लीग जैसी पार्टी पर वोटरों को आकर्षित करने के लिए बाहर से आए लोगों का डर दिखाने का इलज़ाम लगता रहा है.

इस प्रयास से इस मुद्दे में दिलचस्पी बढ़ गयी है और इटली की लोगों की चिंता की आवाज़ बन गयी है.

असर

इसके नए नेता माटीओ सालविनी ने इटली नेवी ऑपरेशन में शामिल अफसरों के निलंबन की माँग की है जिसमें भूमध्य सागर में प्रवासियों को बचाने में शामिल रहे हैं.

उत्तरी अफ्रीका से बहुत सारे प्रवासी नावों में सवार होकर इटली पहुँचे हैं.

सालविनी का कहना है बचाव कार्य ने प्रवासियों को इटली आने के लिए प्रोत्साहित किया है.

पर्यवेक्षकों का कहना है, " पार्टी का आप्रवास विरोध की ओर लौटना कुछ मतदाताओं जो बाहरी लोगों को ख़तरे के रूप में देखते हैं, तक पहुँचने का एक कुशल कदम साबित हो सकता है.

लेकिन लगता है कि वीडियो का असर प्रवासियों पर बहुत कम हुआ है. इस हफ़्ते इटली पहुँचने की कोशिश के दौरान भूमध्य सागर में 4300 पुरूषों, महिलाओं और बच्चों को बचाया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)