इटली जाने की कोशिश में डूबे अफ़्रीकी प्रवासी

इटली जाने की कोशिश में अफ़्रीकी प्रवासियों की एक नाव डूब जाने से 82 लोगों की मौत हो गई है. इटली के लाम्पेदुसा द्वीप के पास हुए इस हादसे के बाद से कई लोग अब भी लापता हैं.

अफ़्रीकी प्रवासी डूबे, इटली
इमेज कैप्शन, दक्षिणी इतालवी द्वीप लाम्पेदुसा के तट के निकट अफ़्रीकी प्रवासियों को ले जा रही एक नाव डूब गई. इससे 82 लोगों की मौत हो गई है.
अफ़्रीकी प्रवासी डूबे, इटली
इमेज कैप्शन, द्वीप के मेयर के अनुसार 140 लोग बचाए जा चुके हैं जबकि सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं. इतालवी अधिकारियों के अनुसार दर्जनों लोग अब भी पानी में फँसे हैं.
अफ़्रीकी प्रवासी डूबे, इटली
इमेज कैप्शन, इस हफ़्ते की शुरुआत में सिसिली पहुँचने की कोशिश में 13 लोग डूब गए थे.
अफ़्रीकी प्रवासी डूबे, इटली
इमेज कैप्शन, ख़बरों के अनुसार नाव डूबने से पहले पहले उस पर आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि उस नाव पर लगभग 500 लोग सवार थे.
अफ़्रीकी प्रवासी डूबे, इटली
इमेज कैप्शन, अफ़्रीका तथा मध्य पूर्व से प्रवासियों को लेकर इस समय अक़सर नावें आती हैं. मगर आम तौर पर नावों में क्षमता से ज़्यादा लोग भरे होते हैं और वे समुद्र में जाने लायक नहीं होती हैं.
अफ़्रीकी प्रवासी डूबे, इटली
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2012 में यूरोप पहुँचने की कोशिश में लगभग 500 लोग समुद्र में डूबकर मारे गए या लापता हो गए.