अफ़ग़ानिस्तान में आई बाढ़ में 58 मरे

इमेज स्रोत,
उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में आई बाढ़ में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ के कारण सैकड़ों गांव अलग थलग पड़ गए हैं. यह जानकारी अफ़ग़ान अधिकारियों ने दी है.
उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के जॉवज़जान प्रांत के गवर्नर ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
बाढ़ के कारण लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हुए हैं. राहत कार्य में हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं.
देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से के कई अन्य प्रांतों से भी बाढ़ की ख़बरें आई हैं.
जॉवज़जान प्रांत के गवर्नर बॉयमुराद क़ोयिनली ने बीबीसी से कहा, "हज़ारों घर बर्बाद हो गए हैं और हज़ारों लोग इस त्रासदी से गुज़र रहे हैं."

उन्होंने कहा कि 80 से ज़्यादा लोग ग़ायब हैं और तीन हज़ार से ज़्यादा घर नष्ट हो गए हैं.

बीबीसी उज़्बेक सेवा के पत्रकार नाविद नज़ारी बाढ़ वाले इलाक़े में मौजूद हैं. उन्हें एक स्थानीय महिला ने बताया कि शाम की नमाज के बाद आई बाढ़ से वो हैरान हो गईं. इस बाढ़ में उनके दो बच्चे मारे गए हैं.

इमेज स्रोत,
गुरुवार रात को हुई तेज़ बारिश और तूफान के कारण अधिकांश कच्चे घरों वाले इस क्षेत्र को भारी नुकसान पहुँचा है.

गवर्नर ने बीबीसी ने बताया कि इस प्रांत के तीन ज़िले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

बीबीसी संवाददाता ने बचाव कार्य में लगे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाक़े का दौरा किया.

इमेज स्रोत,
संवाददाता ने ऐसी कई घरों के बारे में बताया जो बाढ़ में नष्ट हो गए हैं. कई घर बाढ़ में डूब चुके हैं और गांववाले घरों की छतों पर चले गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












