जब टैटू बना ब्रितानी पर्यटक को निकाले जाने की वजह

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के अधिकारियों ने बांह पर भगवान बुद्ध का टैटू बनवाए ब्रिटेन की एक महिला पर्यटक को देश छोड़ कर चले जाने का आदेश दिया है.
सोमवार को भारत से श्रीलंका हवाईअड्डे पर पहुंचीं नाओमी मिशेल कोलमैन के दाहिने बांह पर कमल के फूल पर बैठे भगवान बुद्ध का टैटू देखे जाने के बाद उन्हें तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया.
ब्रितानी महिला को वापस भेजे जाने तक आप्रवासी हिरासत केंद्र में रखा गया है.
श्रीलंका एक बौद्ध बहुल देश है. यहां सिंहली बौद्ध समुदाय का बहुमत है. श्रीलंका के अधिकारी विदेशियों द्वारा बौद्ध धर्म का किसी भी तरह का अनादर किए जाने पर कठोर कदम उठाते हैं.
यहां बुद्ध की तस्वीरों को लेकर खासतौर पर काफी संवेदनशील रुख अपनाया जाता रहा है.
<link type="page"><caption> कोलंबो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130218_anti_hahal_rally_aa.shtml" platform="highweb"/></link> में ब्रितानी उच्चायोग से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बीबीसी को बताया, "हमें ताज़ा मामले की जानकारी है और हम ज़रूरी सहायता मुहैया करवा रहे हैं."
कट्टर बौद्ध समूह

इमेज स्रोत, AFP
पिछले साल मार्च में भी श्रीलंका में ऐसा एक और मामला सामने आया था. तब एक ब्रितानी पर्यटक को कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रवेश करने से रोक दिया गया था.
अप्रवासन मामलों के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि पर्यटक से जब बांह पर बने बुद्ध के टैटू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद 'अपमानजनक' तरीके से जवाब दिया था.
ब्रितानी पर्यटक अपने साथ हुई इस घटना से 'स्तब्ध' था. वो अधिकारियों से लगातार आग्रह करते रहे कि वह खुद बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं और बुद्ध के प्रति सम्मान ज़ाहिर करते हुए ही वो टैटू बनवाया था.
दो साल पहले, यहां बुद्ध की मूर्ति को चूमने के कारण तीन फ्रांसीसी पर्यटकों को जेल भेज दिया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
ब्रितानी पर्यटक विभाग श्रीलंका घूमने जाने वालों को बुद्ध से जुड़े मुद्दे की संवेदनशीलता के प्रति हमेशा अगाह करता रहा है.
पर्यटकों को बुद्ध की मूर्ति के आगे तस्वीरें खिंचवाने से भी मना किया जाता रहा है.
पिछले कई सालों से कुछ कट्टर बौद्ध समूह के भिक्षुओं की ओर से मुसलमानों और ईसाइयों के ख़िलाफ़ हिंसक हमले बढ़ गए हैं.
हमले की इस प्रवृति के कारण श्रीलंका में धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












