उत्सव में बिखरे जीवन के रंग

त्योहारों में जीवन के विविध रंगों की झलक मिलती है. श्रीलंका के कैंडी में आयोजित बुद्ध पूजा समारोह में जीवन और संस्कृति की झलकियां नज़र आईं

श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, त्योहारों में जीवन के विविध रंगों की झलक मिलती है. बौद्धों के सालाना धार्मिक उत्सव में शामिल अनुयायी शायद यही कह रहे हैं. इसमें हाथियों पर बैठा महावत बुद्ध के दांतों के अवशोषों के साथ चलता है.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, इस उत्सव में ढोलों की थाप के साथ पारंपरिक नृत्य किया जाता है. भावनाओं की अभिव्यक्ति का नृत्य सुंदर और सशक्त माध्यम है.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, बुद्ध की पूजा का आयोजन श्रीलंका के कैंडी में किया गया. जापान की राजकुमारी सुगुको श्रीलंका के तीन दिवसीय दौर पर थीं. इस मौके पर उन्होंने बौद्ध विहार में भिक्षुओं को सुना.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, त्योहार के मौके पर पारंपरिक नृत्य करते कलाकार. यह नृत्य उनकी संस्कृति का अहम हिस्सा है.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, त्योहारों के मौके पर निकलने वाले जुलूस में शामिल होने वाले हाथियों को विशेष तौर पर सजाया जाता है.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, दो महावत हाथियों को नहलाते हुए. नहलाने के बाद इन्हें सजाया जाता है.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, एक हाथी नहाने के दौरान सूंड से पानी की फुहारें छोड़ रहा है. आसपास खड़े लोग हाथी के स्नान को कौतूहल से देख रहे हैं.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर आग के घेरों के साथ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यह भी आयोजन का हिस्सा होता है.
श्रीलंका में बौद्ध धार्मिक उत्सव का आयोजन
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में नृत्य के सौंदर्य को महसूस किया जा सकता है. पारंपरिक नृत्य बुद्ध पूजा के त्योहार का प्रमुख हिस्सा हैं.