पत्रकार हामिद मीर पर हुए हमले की अमरीका ने की निंदा

अमरीका ने पाकिस्तान के जाने माने पत्रकार हामिद मीर पर हुए हमले की निंदा की है.
अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि कराची में शनिवार को हुआ हमला सभी लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए सतर्क होने का समय है.
अमरीका ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि इसके जिम्मेदार लोगों को तलाश कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो.
अभी तक हमलावारों का पता नहीं चल पाया है. यह हमला उस वक़्त हुआ जब मीर कराची हवाई अड्डे से निकले थे और अपने दफ्तर जा रहे थे.
उनके भाई का कहना है हाल ही में मीर ने पाकिस्तान की मुख्य खुफिया एजेंसी, आईएसआई से धमकी मिलने की बात की थी.
हालत स्थिर
मीर 9/11 हमले के बाद ओसामा बिन लादेन का साक्षात्कार करने वाले पहले पत्रकार होने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं.
पुलिस ने कहा कि मीर की कार पर हमला हवाई अड्डे के नजदीक हुआ. मीर पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के संपादक हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ मीर को तीन गोलियां लगी है लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है.

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए सबसे असुरक्षित जगहों में एक माना जाता है. इससे पहले भी मीर पर हमले की कोशिश हो चुकी है.
2012 में राजधानी इस्लामाबाद में उनके घर के बाहर पाकिस्तानी तालिबान ने उनकी गाड़ी के नीचे आधा किलो का विस्फोटक रखा था लेकिन रिमोट कट्रोल से चलने वाला यह बम फटने में विफल रहा.
पत्रकारों को सुरक्षा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने मीर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. पिछले महीने शरीफ़ ने पत्रकारों की सुरक्षा का वादा किया था.
तालिबान ने मीर और अन्य पत्रकारों को स्कूली छात्रा मलाला यूसफजई को चरमपंथियों के द्वारा गोली मारने के सिलसिले में की गई कवरेज के लिए धमकाया था.
2013 में पाकिस्तान में पांच पत्रकारों की हत्या की गई थी और पचास से ज़्यादा पत्रकार 1990 से अब तक मारे जा चुके हैं.
पिछले महीने एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के पत्रकार राजा रूमी लाहौर में हुए हमले में बाल बाल बचे थे लेकिन उनके ड्राइवर की हमले में मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












