जब लेटरबॉक्स से निकले नोटों के बंडल

इमेज स्रोत, Getty
जापान के शहरों में पिछले दिनों दर्जनों लोग अपने लेटर बॉक्स में नकदी और गिफ़्ट वाउचर पाकर आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि इनका कोई अता-पता नहीं मिला.
ख़बरों के अनुसार 20-21 मार्च को 7,60,000 येन (करीब 4,49,270 रुपये) 30 परिवारों के लेटर बॉक्सों में डाले गए.
यह सभी परिवार टोक्यो के दक्षिण-पश्चिम की ओर 380 किलोमीटर दूर इकोमा में एक अपार्टमेंट परिसर में रहते हैं.
मैनिचि अख़बार के अनुसार नोटों का सबसे बड़ा बंडल 1,37,000 येन (करीब 80,986 रुपए) का था.
कुछ लोगों को उनके पार्सल में विज्ञापन पुस्तिकाओं में लिपटे हुए सिक्के भी मिले. कुछ लोगों को गिफ़्ट वाउचर मिले.
खोया-पाया
इकोमा पुलिस के अनुसार आधे से ज़्यादा लोगों ने इन रहस्यमयी उपहारों को लेने से इनकार कर दिया और उनमें से कुछ ने इस हरकत को बेहद अजीब बताया.
अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है कि यह पैसे कौन इन लैटरबॉक्सों में डाल गया. पुलिस नकदी को खोया-पाया चीज़ों की तरह देख रही है.
अधिकारी सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच कर रहे हैं और गिफ़्ट वाउचरों के सीरियल नंबरों की भी पड़ताल की जा रही है ताकि पता चल सके कि यह आए कहां से थे.
करीब 10 दिन पहले भी क़रीब 30 परिवारों को नकदी के बंडल दिए गए थे- इस बार यह परिवार टोक्यो के दक्षिण के कावासाकी के रहने वाले थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












