अफ़ग़ानिस्तान: आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सेना इस साल वापस चली जाएगी.

दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के उरूज़गान प्रांत में एक होटल पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ धमाके में कम से कम 37 लोग घायल भी हुए हैं. धमाके का शिकार हुए सभी लोग अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं.

उरूज़गान प्रांत के पुलिस प्रमुख ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि धमाका मंगलवार शाम को तिरीन कोट इलाक़े में हुआ.

पुलिस प्रमुख के मुताबिक़ कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

अभी तक किसी ने इस हमले की जानकारी नहीं ली है. हालांकि शक तालिबान पर ही किया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>