अफ़ग़ानिस्तान: हमले में 20 सैनिकों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में हमले की फ़ाइल तस्वीर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अफ़गानिस्तान में हुए एक कार बम धमाके की फाइल फ़ोटो

अफ़ग़ानिस्तान के कुनार प्रांत में एक चौकी पर हुए एक हमले में 20 सैनिक मारे गए हैं. हमला पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाके में हुआ है.

बीबीसी पश्तो सेवा के संवाददाता सईद अनवर ने बताया कि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

हमले में कम से कम एक हमलावर की भी मौत हुई है. तालिबान ने बीबीसी से कहा है कि उन्होंने सात सैनिकों को बंधक बनाया है. अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने माना है कि सैनिक लापता हैं लेकिन वो लापता सैनिकों की संख्या छह बता रही है.

हमले के बाद अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने श्रीलंका का दौरा टाल दिया है.

अफ़ग़ानिस्तान में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं.

काबुल में मौजूद बीबीसी संवाददाता केरन एलन ने बताया कि यह हमला बीते एक साल में सेना पर तालिबान के सबसे घातक हमलों में से एक है.

जनरल मोहम्मद ज़हीर अज़ीमी ने कहा कि "हमले में सैकड़ों चरमपंथी" शामिल थे. हमला कुनार प्रांत के अंदरूनी ज़िले ग़ाज़ियाबाद में हुआ है.

कुनार के गवर्नर शुजा-उल-मुल्क ने बीबीसी को बताया कि ये संभव है कि सेना में तालिबान के घुसपैठियों ने इस हमले में मदद की हो.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>