सोची ओलंपिक: अमरीका ने दी 'टूथपेस्ट बम' की चेतावनी

इमेज स्रोत, AP
अमरीका ने रूस में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए वहाँ उड़ान भर रही विमानन कंपनियों को 'टूथपेस्ट बम' से सावधान रहने के लिए कहा है.
अमरीका के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अमरीकी मीडिया से कहा कि टूथपेस्ट में विस्फोटक छिपाकर विमानों से उनकी तस्करी की जा सकती है. उसका कहना है कि इस चेतावनी का सीधा प्रभाव रूस में पड़ेगा जो सोची में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहा है.
सुरक्षा विभाग का कहना है कि उसे इस समय अमरीका में किसी ख़ास तरह के ख़तरे की जानकारी नहीं है.
यह इस क्षेत्र को लेकर जारी की गई सबसे ताज़ा सुरक्षा चेतावनी है, इसके बाद से पूरे इलाक़े की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आंतरिक सुरक्षा विभाग ने एक बयान में बीबीसी से कहा, ''हम अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से सूचनाओं को नियमित रूप से साझा करते हैं, इनमें वो सूचनाएं भी शामिल हैं, जो सोची ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से जुड़ी हैं.''
सात से 13 फ़रवरी के बीच आयोजित होने वाले सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान किसी भी तरह के ख़तरे से निपटने के लिए अमरीका ने काला सागर में अपने दो युद्धपोत तैनात कर रखे हैं.
पिछले साल दिसंबर में में हुए दो आत्मघाती हमलों और कॉकेशस इलाक़े के इस्लामिक चरमपंथियों की कई धमकियों की वजह से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं.
<italic><bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












