शीतकालीन ओलंपिक की रंगारंग तैयारी

रूस के सोची शहर में अगले महीने होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियों ज़ोरों पर हैं. सुरक्षा इंतज़ामों के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देखिए झलकियां.

सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, मंगलवार, 28 जनवरी, को शीतकालीन ओलंपिक टॉर्च रिले के दौरान दृष्टिहीन गायिका डायना गुर्टस्काया चेचेन्या की राजधानी ग्रोज़्नी में ओलंपिक टॉर्च लेकर दाखिल हो रही हैं.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, रूस के उत्तरी कॉकेसस में इन्गुशेतिया क्षेत्र की राजधानी मागास में स्थानीय लोग टॉर्च धारक का उत्साह बढ़ाने के लिए खड़े हैं. रूसी टॉर्च धारकों ने सोची ओलंपिक से पहले अक्टूबर 2013 में इतिहास की सबसे लंबी टॉर्च रिले शुरू की थी जो इसके 83 इलाक़ों से होकर गुज़री.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, सोची में ओलंपिक पार्क के बाहर कर्मचारी ओलंपिक रिंग्स को थामकर तैयारियों को देख रहे हैं.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, सोची में ओलंपिक पार्क में एक कार्यकर्ता ओलंपिक रिंग्स वाले बैनर को टांग रहा है.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, ओलंपिक पार्क में फ़िश्ट स्टेडियम के बाहर एक कृत्रिम खजूर के पेड़ के ऊपर मोबाइल एंटीना लगाए गए हैं.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, सोची ओलंपिक गेम्स के कर्मचारी सोची के नज़दीक क्रासनाया पोल्याना स्टेशन के बाहर बस का इंतज़ार करते कर्मचारी.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, ओलंपिक पार्क में प्रवेश से पहले कर्मचारियों के पहचान पत्रों की जांच करते सुरक्षाकर्मी.
सोची ओलंपिक, रूस
इमेज कैप्शन, ओलंपिक पार्क में सुरक्षा जांच के लिए कु्त्तों के साथ गश्त करते हुए सुरक्षाकर्मी.
सोची ओलंपिक
इमेज कैप्शन, सोची के नज़दीक क्रासनाया पोल्याना स्टेशन में आराम करते रूसी सुरक्षाकर्मी.