पाकिस्तानः छह पोलियो सुरक्षाकर्मी मारे गए

पुलिस पोलियो चरसद्दा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चरसद्दा में हुए बम धमाके में छह पुलिसकर्मी और एक बच्चा सहित साल लोग मारे गए हैं.

पाकिस्तान में हुए बम धमाके में एक बच्चा और छह पुलिसकर्मी सहित सात लोग मारे गए हैं. यह धमाका उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान के चरसद्दा ज़िले में हुआ. चरमपंथियों के निशाने पर पोलिया सुरक्षा दल था.

यह जानकारी <link type="page"><caption> पाकिस्तान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131025_pakistan_polio_aa.shtml" platform="highweb"/></link> पुलिस की ओर से जारी की गई है.

बम धमाका चरसद्दा ज़िले के एक बाज़ार में खड़ी पुलिस वैन के पास हुआ. इस बम धमाके में कम से कम नौ लोगों के घायल होने की ख़बर है.

अभी एक दिन पहले ही मंगलवार को करांची शहर के दक्षिणी हिस्से में पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू होने के एक दिन बाद ही तीन <link type="page"><caption> पोलियो कार्यकर्ताओं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130129_polio_pakistan_violence_vr.shtml" platform="highweb"/></link> को मार दिया गया था.

पश्चिमी साज़िश

पाकिस्तान उन तीन देशों में से एक है जहां बड़े पैमाने पर <link type="page"><caption> पोलियो टीकाकरण अभियान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131007_pakistan_bomb_polio_ap.shtml" platform="highweb"/></link> का चरमपंथियों की ओर से विरोध जारी है. इस प्रतिरोध के कारण यहां पोलियो वृद्धि दर वास्तव में चिंताजनक स्थिति में है.

पुलिस पोलियो चरसद्दा

इमेज स्रोत, associated press

इमेज कैप्शन, चरसद्दा के बम धमाके में घायल एक पोलियो सुरक्षाकर्मी

यहां पोलियो टीकाकरण योजना का हमेशा से विरोध करते आए चरमपंथी मानते हैं कि इस योजना के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी जासूसी की जाती है.

वे इसे मुसलमानों को बाँझ बनाने की पश्चिमी साज़िश मानते हैं. और इसी कारण वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसक अभियान चलाते हैं.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को पेशावर से 30 किमी दूर स्थित सरधरी बाजार में किया गया <link type="page"><caption> बम धमाका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131130_peshwar_polio_team_attack_rd.shtml" platform="highweb"/></link> रिमोट कंट्रोल से किया गया.

तालिबान के मंसूबे

वरिष्ठ पुलिस अधिकार शफ़ीउल्लाह ने एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को जानकारी दी, "बम धमाके में एक बच्चा और छह पुलिसकर्मी सहित सात लोग मारे गए हैं."

जिस पुलिस वैन के पास बम धमाका हुआ उस वैन में पोलियो टीकाकरण दल की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए अधिकारी मौजूद थे.

ताज़ा हमला पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण दल को निशाना बना कर किए जा रहे हमले की एक और कड़ी है.

पुलिस पोलियो चरसद्दा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बम धमाका चरसद्दा जिले के बाजार में खड़ी इसी पुलिस वैन के पास हुआ.

जबकि इस टीकाकरण योजना को पिछले साल से एक प्रमुख धार्मिक समुदाय के मदरसे का समर्थन हासिल है.

इसे तालिबान समूहों के मंसूबों पर पानी फिरने के रूप में देखा जा रहा है.

पोलियो मुक्त भारत

पोलियोमेलाइटिस रीढ़ की हड्डी और श्वास प्रणाली में लकवे का कारण बन सकता है. यह एक <link type="page"><caption> लाइलाज बीमारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130225_pak_polio_doctor_bihar_vd.shtml" platform="highweb"/></link> मानी गई है और इससे मरीज की मौत भी हो सकती है.

टीके की मदद से आज इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

पुलिस पोलियो चरसद्दा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, दरवाजे दरवाजे चल रहे पोलियो टीकाकरण अभियान की सुरक्षा में खड़ा एक पुलिस जवान

मगर अफ़सोस है कि पाकिस्तान में पोलियोमेलाइटिस के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं. क्योंकि वैश्विक पैमाने पर चलाए जा रहे अभियान का चरमपंथियों की ओर से सशस्त्र विरोध जारी है.

नाइजीरिया और अफ़गानिस्तान वो देश हैं जहां पोलियो वाइरस का संचरण हो रहा है और पोलियो के फैलाव को रोका नहीं जा सका है.

मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों का दावा है कि इन देशों में भी इस रोग से लड़ने की लड़ाई जारी है.

इस महीने की शुरुआत में भारत ने खुद को <link type="page"><caption> पोलियो मुक्त देश</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140113_india_polio_free_an.shtml" platform="highweb"/></link> घोषित कर दिया. भारत में पिछले तीन सालों में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

इसे पोलियो के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई में एक मील का पत्थर कहा जा सकता है. भारत ने ये सफलता बड़े पैमाने पर लगातार टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर हासिल की है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)