पाक में पोलियो कार्यकर्ताओं की रिहाई की उम्मीद

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर ख़ैबर क्षेत्र में कबायली नेता बंधक बनाए गए पोलियो कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए संदिग्ध चरमपंथियों से बातचीत कर रहे हैं.
चरमपंथियों ने स्कूली बच्चों को पोलियो अभियान में लगे चार शिक्षकों को बारा इलाक़े के एक स्कूल से अगवा कर लिया था.
इलाक़े में चरमपंथी अक्सर पोलियोकार्यकर्ताओं का अपहरण कर लेते हैं. उनका आरोप है कि ये कार्यकर्ता पश्चिमी देशों के जासूस हैं और उनकी गतिविधि मुस्लिमों को नपुंसक बनाने की साज़िश का एक हिस्सा है.
पाकिस्तान में अब भी पोलियोके मामले सामने आ रहे हैं.
संवाददाताओं का मानना है कि चरमपंथियों के विरोध के कारण देश में पोलियो अभियान में अड़चनें आ रही हैं.
बारा में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि पोलियो कार्यकर्ताओं के अपहरण के पीछे लश्कर-ए-इस्लामी संगठन का हाथ है.
अधिकारी ने कहा, "कबायलियों की सबसे बड़ी पंचायत जिरगा ने लश्कर-ए-इस्लामी के लोगों से बातचीत शुरू कर दी है. हमें पोलियो कार्यकर्ताओं के जल्द रिहा होने की उम्मीद है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












