उत्तर कोरिया की तरफ से सोल को 'गड़बड़ी' की आशंका

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया को संभावित "लापरवाही भरी उत्तेजना" फैलाने के लिए चेतावनी दी है.
यह चेतावनी दक्षिण कोरिया के कम्युनिस्ट नेता किम जोंग उन के फूफा को फांसी देने के बाद दी गई है.
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाई ने अपनी सेना से उत्तर के साथ लगी सीमा पर गश्त तेज़ करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह प्रमुख नेता <link type="page"><caption> चांग सोंग थाएक को फांसी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131213_north_korea_stability_sks.shtml" platform="highweb"/></link> देने के बाद इस क्षेत्र में हालात "गंभीर और अप्रत्याशित" हो गए हैं.
चांग को कथित रूप से तख्ता पलट की योजना बनाने के बाद फांसी दे दी गई.
अस्थिरता की आशंका

इस कदम के बाद चिंता जताई जा रही है कि किम जोंग उन अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए <link type="page"><caption> चांग के साथियों का सफ़ाया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131203_north_korea_chang_song_removed_fma.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं.
इसके साथ ही परमाणु हथियार से लैस इस देश में स्थिरता को लेकर आशंकाएं एक बार फिर बढ़ गईं हैं.
राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाई ने मंगलवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में कहा, "उत्तर में ताज़ा घटनाक्रम को देखते हुए, यह कहना मुश्किल है कि वहां की राजनीतिक दशा किस दिशा में जाएगी."
उन्होंने कहा, "हम किसी आकस्मिक लापरवाही भरी उत्तेजना की आशंका से भी इनकार नहीं कर सकते हैं."
अधर में आर्थिक नीति

हालात पर चर्चा के लिए पार्क ग्यून हाई अपने प्रमुख सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने वाली हैं.
इस बीच बीबीसी संवाददाता लूसी विलियम्सन ने सोल से बताया कि <link type="page"><caption> उत्तर कोरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131105_north_korea_warship_rt.shtml" platform="highweb"/></link> अपनी ऐसी छवि पेश करने की कोशिश कर रहा है ताकि लगे कि वहां सब कुछ सामान्य है.
प्योंगयांग में रविवार को एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि देश की आर्थिक योजनाएं यथावत जारी रहेंगी.
दूसरी ओर किम सामान्य रूप से जनता के बीच आ रहे हैं. उन्होंने सैन्य डिजाइन संस्थान और निर्माण स्थालों का दौरा किया.
चांग चीन के साथ कारोबारी रिश्तों को बढ़ा रहे थे और अब उन्हें फांसी देने के साथ अटकलें लगाई जा रही हैं कि विदेशी निवेश जुटाने के अभियान पर रोक लग सकती है.
बीबीसी संवाददाता ने बताया कि चांग को फांसी दिए जाने के बाद इस बात का डर है कि देश की एकता बनाए रखने के लिए प्योंगयांग सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












