उत्तर कोरिया में प्रभावी नेता को 'हटाया गया'

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर कोरिया के नेता <link type="page"><caption> किम जोंग उन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/12/111229_kimjongun_northkorea_sa.shtml" platform="highweb"/></link> के फूफा और राजनीतिक तौर काफी ताक़तवर चांग सॉन्ग थाएक को उनके पद से हटा दिया गया है.
दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्टों में ख़ुफ़िया एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि चांग सॉन्ग थाएक को सर्वोच्च सैन्य संस्थान के उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है.
ख़बरों के मुताबिक़ हाल ही में चांग के दो सहयोगियों को भ्रष्टाचार के दोष में फांसी भी दी गई है.
विश्लेषकों का कहना है कि अगर चांग को उनके पद से हटाए जाने की पुष्टि होती है तो ये <link type="page"><caption> उत्तर कोरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130912_north_korea_reactor_sr.shtml" platform="highweb"/></link> में पूर्व नेता किम जोंग इल की मौत के बाद सबसे बड़ी राजनीतिक उथल पुथल है.
किम जोंग इल का 2011 में निधन हो गया था जिसके बाद उनके बेटे किम जोंग उन उत्तर कोरिया के नेता बने.
चांग की शादी किम जोंग इल की बहन से हुई थी और समझा जाता था कि नए नेता पर उनका बहुत प्रभाव था.
विश्वसनीयता पर सवाल
चांग को हटाए जाने की खबरें दक्षिण कोरियाई सांसदों को दी गई ख़ुफ़िया जानकारी पर आधारित हैं.
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार राष्ट्रीय ख़ुफ़िया सेवा (एनआईएस) ने विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी का विश्लेषण कर ये ख़बर दी है.
योनहाप की रिपोर्ट में ख़ुफ़िया सेवा के प्रमुख के हवाले से कहा गया है कि चांग के दो नज़दीकी सहयोगियों को पिछले महीने सार्वजनिक तौर पर फांसी दी गई थी.
वहीं सोल में बीबीसी संवाददाता लुसी विलियम्सन का कहना है कि इन खबरों की पुष्टि करना मुश्किल है और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी पहले ग़लत साबित होती रही है. लेकिन अगर चांग को हटाए जाने की खबरें सही साबित हुई तो ये एक बड़ा घटनाक्रम होगा.
चांग सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय रक्षा आयोग में कई अहम पद संभाल चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












