अच्छे पिता हैं किम जोंग-उन: डेनिस रॉडमैन

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की एक बेटी है, जिसका नाम जूई है. अमरीका के पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने 'गार्डियन' समाचार पत्र को दिए एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कही.
वह पिछले सप्ताह "बास्केटबॉल कूटनीति यात्रा" के सिलसिले में उत्तर कोरिया में थे.
<link type="page"><caption> किम जोंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/12/111229_kimjongun_northkorea_sa.shtml" platform="highweb"/></link> के नेतृत्व वाला उत्तर कोरिया दुनिया के सर्वाधिक रहस्यमयी देशों में शामिल है और किम जोंग-उन के निजी जीवन के बारे में लोगों को बेहद कम जानकारी है.
रॉडमैन ने किम जोंग के परिवार के साथ समुद्र में समय बिताया.
पहले अमरीकी
रॉडमैन ने किम जोंग को एक "अच्छा पिता" बताया. रॉडमैन ने बताया, "मार्शन किम और मैंने समुद्र में उनके परिवार के साथ आरामदेह वक्त बिताया."
उन्होंने कहा, "मैंने उनकी बेटी जूई को गोद में लिया और (उनकी पत्नी) के साथ बातचीत भी की. वह एक अच्छे पिता हैं और उनका परिवार बहुत अच्छा है."
पिछले साल <link type="page"><caption> किम जोंग की पत्नी री सोल जू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120725_korea_kim_marriage_sm.shtml" platform="highweb"/></link> की तस्वीर से इन अटकलों को हवा मिली थी कि वह गर्भवती हैं, हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी.

उत्तर कोरिया ने 2012 में केवल इतनी पुष्टि की कि री सोल जू अब किम जोंग की पत्नी हैं.
इससे करीब एक माह पहले उन्हें किम के साथ <link type="page"><caption> सार्वजनिक रूप से देखा गया था.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120714_northkorea_mysterywoman_ia.shtml" platform="highweb"/></link>
रॉडमैन इस साल दो बार उत्तर कोरिया जा चुके हैं. किम जोंग ने वर्ष 2011 में अपने पिता की मृत्यु के बाद सत्ता संभाली थी.
रॉडमैन उनसे मिलने वाले सबसे प्रमुख अमरीकी शख़्स हैं.
मध्यस्थता से इनकार
उत्तर कोरिया से लौटने के बाद रॉडमैन बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने उत्तर कोरिया में हिरासत में लिए गए <link type="page"><caption> अमरीकी नागरिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130402_korea_tension_aa.shtml" platform="highweb"/></link> की रिहाई की कोशिश में शामिल होने से इनकार किया.
उन्होंने कहा, "केनेथ बे के बारे में बात करना मेरा काम नहीं है." केनेथ बे को नवंबर 2012 में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें मई में 15 साल के लिए सश्रम कारावास की सजा दी गई.
उत्तर कोरिया में उन्हें पाई जून हो के नाम से जाना जाता है. पिछले महीने उत्तरी कोरिया ने अमरीका के विशेष दूत रॉबर्ट किंग के आमंत्रण को निरस्त कर दिया था. रॉबर्ट किंग इस मामले की चर्चा के लिए प्योंगयांग जाने वाले थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












