उत्तर कोरिया: युद्धविराम की सालगिरह पर शक्ति प्रदर्शन

उत्तर कोरिया
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया ने इस परेड के ज़रिये युद्धविराम की 60वीं सालगिरह पर किया सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

उत्तर कोरिया ने कोरिया से युद्धविराम संधि की 60वीं सालगिरह के मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया.

राजधानी प्योंगयांग में हुई इस परेड का प्रसारण सरकारी टीवी चैनल पर भी किया गया. परेड में सैनिकों और सैन्य उपकरणों के जरिये सैन्य क्षमता का ज़ोरदार ढंग से प्रदर्शन किया गया.

उत्तर कोरिया के युवा शासक किम जोंग-उन के सम्मान में फ़ौजी टुकड़ियों और दर्शकों ने ज़ोरदार आवाज़ में अपनी निष्ठा जताई.

साल 1950-53 तक चला कोरिया युद्ध एक युद्ध विराम संधि की वजह से ख़त्म हुआ था. हालांकि उत्तर और <link type="page"><caption> दक्षिण कोरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/07/120702_skorea_capital_rn.shtml" platform="highweb"/></link> में अब भी तकनीकी रूप से युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है.

संवाददाताओं का कहना है कि बड़े पैमाने पर सैन्य हथियारों और सैनिकों की इस ख़र्चीले और भव्य प्रदर्शन ने शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ और चीन की तरफ़ से कराई जाने परेडों की यादें ताज़ा कर दीं.

उत्तर कोरिया
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया में एक हफ़्ते से इस सालगिरह के लिए गहमा-गहमी रही

टेलीविज़न पर जो तस्वीरें दिखीं उसमें किम जोंग-उन एक रेड कार्पेट पर चलकर मंच की ओर जा रहे हैं और मिलिट्री बैंड अपनी धुन बजाता हुआ नज़र आ रहा है. वह सेना और सत्तासीन पार्टी नेताओं द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण करते हैं.

गैस भरे बैलून वाले बड़े बैनर के अलावा प्योंगयांग के मुख्य चौक पर उत्तर कोरिया के झंडे अटे पड़े थे. पिछले हफ़्ते से उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर रैलियां निकालकर और आतिशबाज़ी कर सालगिरह का उत्सव मनाया जा रहा है.

भरोसा

उत्तर कोरिया और <link type="page"><caption> दक्षिण कोरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120605_southkorea_suicide_ss.shtml" platform="highweb"/></link> में अरसे से चल रहे विवाद के बाद इस आयोजन को अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों देश अपने संबंधों को बेहतर करने की कोशिश करना चाहते हैं.

उत्तर कोरिया
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया के युवा शासक किम जोंग-उन ने परेड का निरीक्षण किया

इस महीने की शुरुआत में दोनों देशों के बीच तीसरे चरण की वार्ता ख़त्म हुई थी, जो संयुक्त रूप से संचालित होने वाले औद्योगिक ज़ोन को दोबारा खोलने से जुड़ी थी. हालांकि इस पर कोई सहमति नहीं बन पाई है.

मध्य अप्रैल से ही काईसॉन्ग में काम ठप है, जब उत्तर कोरिया ने अपने कामगारों को हटा लिया था.

प्योंगयांग ने फरवरी में परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद दोनों कोरियाई देशों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और उत्तर कोरिया ने यह क़दम उठाया.

दक्षिण कोरिया में इस सालगिरह पर वहां की राष्ट्रपति पार्क ग्युएन-हे ने कहा कि वे उत्तर कोरिया की उकसाने वाली कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सियोल उत्तर कोरिया के साथ भरोसा कायम करने की कोशिश करेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>