उत्तर कोरिया पर चिंता, अमरीका ने मिसाइल टेस्ट टाला

अमरीका में रक्षा अधिकारियों का कहना है कि वो अगले हफ्ते होने वाला मिसाइल परीक्षण फिलहाल टाल रहा है. ये इंटरकॉनटीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है.
परीक्षण इसलिए टाला गया है क्योंकि चिंता जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया इसका गलत मतलब निकाल सकता है और संकट गहरा सकता है.
<link type="page"><caption> क्या उत्तर कोरिया परमाणु हमला कर सकता है?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130405_north_korea_nuclear_threat_vr.shtml" platform="highweb"/></link>
कहा जा रहा है कि मिसाइल परीक्षण मई तक टाला जा सकता है.
उत्तर कोरिया ने मार्च में तीसरा परमाणु टेस्ट किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे.
इसी के बाद से संकट गहरा गया है. उत्तर कोरिया कड़ी चेतावनी देता रहा है कि वो अमरीका पर परमाणु हमले कर सकता है और दक्षिण कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर चुका है.साथ ही उसने ये भी कहा है कि वो अपना परमाणु रिएक्टर दोबारा खोलेगा.
गहराता संकट
दक्षिण कोरिया और अमरीका के साझा सैन्य अभ्यास से भी कम्युनिस्ट कोरिया की नाराजगी बढ़ी है.
<link type="page"><caption> कैसे उत्तर कोरिया के अंदरूणी हालात- तस्वीरों में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/04/130405_north_korea_gallery_dp.shtml" platform="highweb"/></link>
अब पेंटागन के एक अधिकारी का कहना है कि अमरीका नहीं चाहता कि इस टेस्ट से कोई गलत संदेश जाए.
शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने आगाह किया था कि अगर युद्ध छिड़ता है तो वो दूसरे देशों के दूतावासों के कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता. हालांकि अभी तक किसी देश ने दूतावास खाली नहीं किए हैं.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की ख़बर में कुछ दिन पहले कहा गया था कि सेना को हवाई, गुआम और अमरीकी मुख्यभूमि पर हमले के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
ऐसा माना जाता है कि उत्तर कोरिया के पास फिलहाल अमरीका की मुख्यभूमि पर परमाणु हथियारों या अन्य हथियारों से हमला करने की तकनीक नहीं है, लेकिन वो अपनी मध्यम दूरी की मिसाइलों के जरिए प्रशांत क्षेत्र में अमरीकी सैन्य अड्डों को निशाना बनाने में सक्षम है.












