ईरान ने अंतरिक्ष में फिर बंदर भेजा

ईरान ने कहा कि उसने दूसरी बार सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में बंदर भेजा है.
इमेज कैप्शन, ईरान ने कहा कि उसने दूसरी बार सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में बंदर भेजा है.

ईरान ने कहा कि दूसरी बार सफलतापूर्व एक बंदर को अंतरिक्ष को भेजा है. मानवसहित अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत बंदर को अंतरिक्ष में भेजा गया.

ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी ने कहा कि फरगाम यानी शुभ नाम का ये बंदर पूरी तरह से स्वस्थ हालत में अंतरिक्ष से लौटा है.

उन्होंने कहा कि फरगाम को तरल ईंधन रॉकेट के ज़रिए लाया गया है और ईरान ने यह तकनीक पहली बार इस्तेमाल की है.

ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम से कई पश्चिमी देशों के बीच चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह तकनीक बैलेस्टिक मिसाइल के लिए इस्तेमाल की जा सकती है.

ईरान पहले ही अपने परमाणु कार्यक्रमों के कारण पहले ही अंतरराष्ट्रीय निगरानी में है.

राष्ट्रपति रोहानी ने ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के ज़रिए अपने एक संदेश में इस मिशन में शामिल वैज्ञानिकों को बधाई दी.

विवाद

इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बंदर को कब अंतरिक्ष में भेजा गया था और न ही इसके बारे में कोई अन्य विवरण ही उपलब्ध है.

इससे पहले जनवरी में ईरान ने परिधि से पृथ्वी पर एक ज़िन्दा बंदर सफलतापूर्वक वापस लाने की बात कही थी, जो 120 किमी की ऊंचाई तक गया था.

हालांकि यह प्रयोग बंदर की दो अलग-अलग तस्वीरें जारी करने और लेंडिंग के बाद मीडिया के सामने दूसरा बंदर पेश करने की वजह से विवादों में घिर गया था.

ईरान ने 2010 में अंतरिक्ष में एक चूहा, कछुआ और कीटाणु भेजने का सफल प्रयोग किया था, लेकिन उसका सितंबर 2011 में बंदर भेजने प्रयास विफल रहा था.

ईरान की ओर से समय-समय पर इस तरह की कई तकनीकी उपलब्धियों का दावा किया जाता रहा है, जिनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना असंभव है.

ईरान का कहना है कि वह अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष यात्री भेजना चाहता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>