परमाणु मसले पर ईरान और छह विश्व शक्तियों की बैठक

हसन रूहानी
इमेज कैप्शन, हसन रूहानी के सत्ता में आने के बाद परमाणु मामले पर नए संकेत मिल रहे हैं.

अमरीकी और यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि ईरान के विदेश मंत्री इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र संघ में छह अहम विश्व शक्तियों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करेगें.

ईरान के विदेश मंत्री जव्वाद ज़रीफ़ के साथ होने वाली इस बैठक में अमरीका के विदेश मंत्री जान केरी भी शामिल होंगे.

पिछले तीस सालों में इस स्तर पर दोनों मुल्कों की ये पहली बैठक होगी.

‘बिना शर्त बातचीत’

ईरान के नए राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि वो परमाणु मसले पर रूक गई बातचीत को बिना शर्त शुरू करने को तैयार हैं.

एक अन्य मामले में ईरान ने कहा है कि उसने 80 क़ैदियों को रिहा कर दिया है. इनमें से कुछ वो लोग हैं जिन्हें 2009 के विवादित राष्ट्रपति चुनाव के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

इससे एक दिन पहले भी ईरान में 11 क़ैदियों की सज़ा माफ़ की गई थी.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति की मुखिया कैथरीन ऐश्टन ने कहा है कि जव्वाद ज़रीफ़ सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों – ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमरीका और साथ ही जर्मनी के विदेश मंत्रियों से मुलाक़ात करेंगे.

समीक्षा बैठक

जव्वाद ज़रीफ़ ईरान के परमाणु मामलों पर मुख्य वार्ताकार भी हैं.

यूरोपीय संघ के अधिकारी का कहना था कि उनकी टीम के सदस्य ज़रीफ़ से अक्टूबर में फिर से मुलाक़ात करेंगे जिसमें बातचीत में हो रही प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

समाचार एजेंसी एएफपी ने अमरीकी विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि किसी को ये उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि हम दशकों पुराने इस मसले को होने वाली बैठक में सुलझा लेंगे.

राष्ट्रपति रूहानी ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनका मुल्क कभी परमाणु हथियार नहीं बनाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>