35 साल पहले की लूटमार के लिए फ़ेसबुक पर माँगी माफ़ी

न्यूयॉर्क में 1970 के दशक में एक व्यक्ति के साथ राह चलते लूटपाट की घटना हो गई थी. लूटने वाले को अब फ़ेसबुक पर जब वो व्यक्ति दिखा तो उसने वहाँ उससे माफ़ी माँगी है.
माइकल गुडमैन ने बताया कि नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के बाहर उन्होंने क्लॉद सोफ़ेल का बस पास लूट लिया था.
जब गुडमैन ने एक दुकान के बंद होने के बारे में फ़ेसबुक पर एक पोस्ट पढ़ा तो उन्होंने उस व्यक्ति का नाम पहचान लिया और उनसे माफ़ी माँगते हुए एक संदेश भेजा.
सोफ़ेल ने उस संदेश का जवाब दिया और माफ़ी स्वीकार कर ली.
फ़ेसुबक पर गुडमैन ने लिखा, "आपको ये बात शायद याद न हो मगर ये काफ़ी पुरानी (1976 या 77 की) बात है. मैं आपके पास आया था और आपका बस पास लूट लिया था. मैं न तो वो घटना भूल पाया हूँ और न ही आपका नाम."
उन्होंने लिखा, "आख़िरकार अब मैं कह सकता हूँ कि मुझे बेहद अफ़सोस है. इसलिए एक बार फिर उस समय आपका बस पास लेने के लिए मैं आपसे माफ़ी माँगता हूँ."
जवाब
कुछ समय बाद सोफ़ेल ने जवाब दिया.
उन्होंने लिखा, "निश्चित रूप से आज आप एक बेहतर इंसान बन चुके हैं. मैं भी अब आपका नाम पहचान सकता हूँ. आपकी माफ़ी स्वीकार करता हूँ. इसलिए अब इस मामले को पीछे छोड़ दिया जाए."
गुडमैन ने ये भी लिखा है कि जिस दिन उन्होंने लूटा था उस दिन पास में ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मी खड़ा था और उन्हें तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया था.
उन्होंने बताया, "मेरे पिता को काम छोड़कर आना पड़ा था और वह बेहद नाख़ुश थे."
उन्होंने आश्चर्य जताया कि उनकी माफ़ी की ख़बर यूँ मीडिया में फैल गई और उम्मीद जताई कि उससे सोफ़ेल से संपर्क का उनका असली मक़सद कहीं पीछे न रह जाए.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जानकारी <link type="page"><caption> यहाँ उपलब्ध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> है. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं)












