डेटिंग वेबसाइट विज्ञापन मामले में फ़ेसबुक ने मांगी माफ़ी

फ़ेसबुक ने उस विज्ञापन के प्रकाशन पर माफ़ी मांगी है जिसमें एक 17 साल की लड़की की तस्वीर एक डेटिंग वेबसाइट के विज्ञापन में इस्तेमाल में की गई थी.
उस लड़की ने साइबर बुलिंग की शिकायत करने के बाद ख़ुदकुशी कर ली थी.
कनाडा की रहताए पार्सन्स की मां ने बताया कि रहताए ने अप्रैल में ख़ुदकुशी कर ली थी क्योंकि इंटरनेट पर फैलाई जा रही उनकी एक तस्वीर के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. इस तस्वीर में चार व्यक्ति रहताए के साथ कथित तौर पर बलात्कार करते दिखाई दे रहे थे.
रहताए के पिता फ़ेसबुक पर छपे विज्ञापन से बेहद नाराज़ थे.
लगातार प्रताड़ना
फ़ेसबुक का कहना है कि उसने इस मामले में शामिल कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सोशल नेटवर्किंग कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह किसी विज्ञापनदाता के इंटरनेट से एक तस्वीर उठाकर अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जाने का दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. इससे जो नुकसान हुआ है उसके लिए हम माफ़ी मांगते हैं."
इस विज्ञापन का शीर्षक था, "कनाडा में प्यार पाइए!" और यह यूज़र्स को आईवनचैट डॉट कॉम (ionechat.com) पर जाने की सलाह देता था.

अब यह वेबसाइट ऑनलाइन नहीं है और इसके मालिक से संपर्क नहीं हो पाया है.
रहताए की मां लीह ने बताया कि नोवा स्कॉशिया प्रांत में रहने वाली रहताए दो साल पहले एक पार्टी में गई थी जहां उनके साथ बलात्कार किया गया था.
लीह के अनुसार बलात्कार की तस्वीरें लगातार इंटरनेट पर फैलाई जा रही थी.
लीह पार्सन्स ने अप्रैल में अमरीका के समाचार चैनल सीबीसी न्यूज़ को बताया था, "लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे. ऐसे लड़के, जिन्हें वह जानती तक नहीं थी, उसे फ़ोन और फ़ेसबुक पर संदेश भेजते थे कि वह उनके साथ सेक्स करें क्योंकि उसने उनके दोस्तों के साथ भी यौन संबंध बनाए हैं. यह सिलसिला कभी रुका ही नहीं."
उसके बाद से आठ साल के दो व्यक्तियों को बच्चों की नग्न तस्वीरें फैलाने के अपराध में अदालत में पेश किया गया है. गुरुवार (19 सितंबर) को उनको इस मामले में अपना पक्ष रखना है.
विशेष पुलिस इकाई
रहताए के पिता को इस हफ़्ते ही उस विज्ञापन के बारे में बताया गया था और उन्होंने अपने ब्लॉग में गुस्से का इज़हार किया था.
"संभवतः आज तक का सबसे ख़राब फ़ेसबुक विज्ञापन" नाम से लिखे गए संदेश में ग्लेन ने लिखा, "मैं इससे बहुत हक्का-बक्का और चिढ़ा हुआ हूं."
उन्होंने लिखा, "यह मेरी बेटी रहताए है. उन्होंने उसे 'सिंगल्स' से मिलने वाले विज्ञापन में लगा दिया है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं."
नोवा स्कॉशिया प्रांत की सरकार ने रहताए की मौत के बाद साइबर-बुलिंग के लिए ख़ासतौर पर एक पुलिस इकाई बनाने के लिए एक कानून बनाया है.
सरकार का कहना है कि यह इकाई इस साल के अंत तक सक्रिय हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












