चीनी निर्देशक ने माना-तोड़ा एक बच्चे का कानून

चीन के लोकप्रिय फिल्म निर्देशक झांग यिमोऊ ने माना है कि उन्होंने देश के एक बच्चे के कानून को तोड़ा है. उन्होंने स्वीकार किया कि अपनी पत्नी से उनके तीन बच्चे हैं.
वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का निर्देशन करने वाले झांग ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉग पर इसके लिए तहे दिल से माफी मांगने की बात कही है.
उनका ये बयान अधिकारियों के उस कदम के बाद आया है कि वह झांग से कई बच्चों के पिता होने के आरोपों के बारे में पूछताछ करने जा रहे हैं.
झांग को लेकर इस तरह की खबरें कई महीनों से ऑनलाइन और मीडिया पर आ रही हैं.
चीन ने बढ़ती जनसंख्या में कटौती के लिए 1970 के दशक में 'एक बच्चा नीति' लागू की थी.
कड़ाई से लागू की गई ये नीति पहले ज्यादातर शहरी दंपतियों में एक बच्चे तक सीमित थी. ग्रामीण परिवारों को दो बच्चों की अनुमति थी, बशर्ते उनका पहला बच्चा लड़की हो.
मोटा आर्थिक दंड संभव
पिछले महीने चीन ने घोषणा की कि वह इस नीति में ढील देगा और उन जोड़ों को दो बच्चों की इजाज़त दी जाएगी जिस युगल में से कोई एक अपने माँ-बाप की इकलौती संतान हो.
झांग ने कहा कि वह कानून तोड़ने पर सज़ा भुगतने के लिए तैयार हैं, इसके लिए उन्हें मोटे आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि उन्होंने इन रिपोर्टों का खंडन किया कि अपनी पत्नी और अन्य महिला से उनके कम से कम सात बच्चे हैं.
ट्विटर की तरह की चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'वेइबो' पर पोस्ट किया गया है, '' झांग यिमोऊ और उनकी पत्नी चेन तिंग ने पुष्टि की है कि उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. ''

अपने बयान में उन्होंने कहा, ''मेरे कृत्य के नकारात्मक प्रभाव के लिए मैं जनता से तहे दिल से माफी मांगता हूं. ''
ऑनलाइन बहस
उन्होंने बयान में ये भी जोड़ा कि दंपति बिन्हू जिले के वूक्सी, जहां श्रीमती झांग रहती हैं, में अधिकारियों के सामने जांच को जाने के लिए तैयार हैं. अधिकारी इस साल के शुरू से ही निर्देशक झांग का पता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.
झांग के मामले ने ऑनलाइन पर खासी बहस छेड़ रखी है कि किस तरह कुछ लोग प्रभाव या पैसे के बल पर कानून को धता बताते हैं लेकिन गरीब परिवारों के सामने इसे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता.
61 वर्षीय झांग ने चीन की बेहद सफल फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें 'हीरो' और 'हाउस आफ फ्लाइंग डैगर्स' शामिल हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












