जनरल कयानी की जगह लेंगे राहील शरीफ़

राहील शरीफ़
इमेज कैप्शन, राहील शरीफ़ पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल राहील शरीफ़ को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया है जबकि लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी का प्रमुख बनाया गया है.

वो जनरल अश्फाक परवेज कयानी की जगह लेंगे जो गुरुवार को रिटायर हो रहे हैं.

बीबीसी उर्दू संवाददाता आसिफ़ फ़ारुक़ी को थल सेना के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि लेफ़्टिनेंट जनरल राहील शरीफ़ और लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को फ़ोर स्टार जनरल बना दिया गया है.

इन दोनों नियुक्तियों को बेहद अहम माना जा रहा है. एक तरफ पाकिस्तान जहां अंदरूनी सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है, वहीं देश की प्रशासनिक और रणनीतिक व्यवस्था में सेना का अहम स्थान रहा है.

सावधानी से चुनाव

सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लेफ़्टिनेंट जनरल राहील शरीफ़ को चीफ़ ऑफ़ द आर्मी स्टाफ़ जबकि लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को चेयरमैन ऑफ़ ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी नियुक्त किया गया है.

संवाददाताओं का कहना है कि नवाज़ शरीफ ने बेहद सावधानी से नए सेना प्रमुख का चुनाव किया है. इससे पहले बतौर प्रधानमंत्री उनके दो कार्यकालों में सेना से उनका खासा तनाव रहा.

1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनकी सरकार का तख्तापलट किया जबकि इससे पहले 1993 में तत्कालीन सेना प्रमुख अब्दुल वहीद काकड़ ने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया और उसी साल फिर चुनाव कराए गए थे.

पाकिस्तान के सरकारी टीवी के मुताबिक जनरल राहील शरीफ़ पाकिस्तानी थल सेना के 15वें प्रमुख होंगे जो 29 नवंबर को सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे.

जनरल राहील इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड इवोल्यूशन के पद पर काम कर रहे थे.

इससे पहले वो कोर कमांडर गुजरावालां और पाकिस्तानी सैन्य एकेडमी काकोल के कमांडेंट के पद पर काम कर चुके हैं.

जनरल राहील पहली बार निशान-ए-हैदर पाने वाले मेजर शब्बीर शरीफ के छोटे भाई हैं जो 1971 में पाकिस्तान और भारत के युद्ध में मारे गए थे.

जनरल राशिद मुहम्मद इससे पहले चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के पद पर थे और वो कोर कमांडर लाहौर भी रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>