'नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम ज़रुरी'

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकवाद के मुद्दे को उठाया तथा कहा कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए और अधिक कदम उठाना चाहिए.

न्यूयॉर्क के एक होटल में एक घंटे तक चली इस बैठक में मनमोहन सिंह के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव सुजाता सिंह भी मुलाकात के दौरान मौजूद थीं. जबकि पाकिस्तान की ओर से नवाज़ शरीफ़ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज उपस्थित थे.

बैठक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने संवाददाताओं को बताया कि मनमोहन सिंह ने नवाज़ शरीफ़ के सामने मुबंई हमले का मुद्दा उठाया.

बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय ने बताया कि मुंबई हमलों के आरोपियों को सज़ा न देने के मामले पर शरीफ का कहना था कि इस संबंध में पाकिस्तानी न्यायिक आयोग भारत से वापस आ गया है और इस बारे में सही कदम उठाए जाएंगे.

संघर्ष विराम

भारत का कहना था कि शांति वार्ता में प्रगति के लिए कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर होने वाले हमलों को रोकना चाहिए.

बैठक में यह तय किया गया कि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को दोबारा बहाल किया जाएगा.

मनमोहन सिंह और नवाज़ शरीफ की ये पहली बैठक थी
इमेज कैप्शन, मनमोहन सिंह और नवाज़ शरीफ की ये पहली बैठक थी

भारत का कहना है कि बैठक सार्थक और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों देशों के बीच अगली बैठक से पहले माहौल को सुधारना होगा और सीमाओं पर संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.

इसके लिए दोनों देशों के मिलिट्री आपरेशन के महानिदेशक (डीजीएमओ) को रोड मैप तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

शिवशंकर मेनन ने बताया कि नवाज़ शरीफ़ ने सियाचिन, सरक्रीक का मुद्दा उठाया. इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक रिश्तों को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा हुई.

नवाज़ का न्यौता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है. इसी तरह मनमोहन सिंह ने नवाज़ को भारत आने का न्योता दिया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया. पर इसके लिए कोई तारीख नहीं तय की गई.

पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा पाकिस्तान के लिए भी उतना ही संगीन है और वो भी इससे चिंतित है.

कश्मीर पर बातचीत के बारे में जब पाकिस्तान के विदेश सचिव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने कश्मीर और बलुचिस्तान समेत सभी मुद्दों पर बात की है

इससे पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की इस मांग को नकार दिया कि कश्मीर मुद्दे का हल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत किया जाए.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)