घरेलू इंटरनेट को साफ-सुथरा रखने की कवायद

ब्रिटेन में सरकार ने कहा है कि इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों ने बच्चों को पोर्नोग्राफी से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है.
इसके लिए ब्रिटिश कंपनी स्काई ने टेलीकॉम कंपनी टॉकटॉक के साथ मिलकर परिवारों के अनुकूल एक फिल्टर की पेशकश की है.
इंटरनेट सेवा प्रदाता बीटी और वर्जिन भी अगले दो महीनों में इसी तरह की पेशकश करने वाले हैं.
यह फिल्टर पोर्नोग्राफी को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है और उसे बंद कर सकता है.
ब्रिटिश सरकार चाहती है कि इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) कानूनी पोर्नोग्राफी और अन्य व्यस्क सामग्रियों को ख़ुद पहल करते हुए फिल्टर करे.
<link type="page"><caption> पढ़ें: 'माँ-बाप ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफ़ी में धकेला' </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131024_raven_kaliana_child_pornography_rns.shtml" platform="highweb"/></link>
फिल्टर की क्षमता बढ़ी

पिछले दिनों स्काई ने स्काई ब्राडबैंड शील्ड की पेशकश की थी, जिसके तहत नए ग्राहकों को कनेक्शन लेते वक्त यह बताना था कि वो किस तरह का फिल्टर चाहते हैं.
इसे 13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, और अगर कोई ग्राहक इन फिल्टरों को नहीं चाहता है तो उसे यह बताना होगा.
कंपनी के मौजूदा ग्राहक स्काई की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद को बदल सकते हैं.
टेलीकॉम कंपनी टॉकटॉक ने कहा है कि उसके होमसेफ उत्पाद में कई फिल्टरों की पेशकश की गई है, जो न सिर्फ पोर्नोग्राफी को ब्लॉक करते हैं बल्कि जिन सामग्रियों को माता-पिता नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे उन्हें देखें, उसे भी ब्लॉक कर सकते हैं.
<link type="page"><caption> पढें: अशिक्षितों के लिए खोले कॉल-सेंटरों के दरवाज़े </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/10/111029_cj_rajesh_bpo_pa.shtml" platform="highweb"/></link>
बढ़ेगा दायरा
इसमें हिंसात्मक और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले दृश्य शामिल हैं.
कंपनी ने बताया है कि उसने पिछले साल इस सेवा की पेशकश की थी और उसके करीब एक तिहाई ग्राहकों ने इन फिल्टरों को अपनाया है.
इस बारे में सरकार का कहना है कि इस साल के अंत तक इंटरनेट कनेक्शन वाले दो करोड़ घरों के लिए पूरी तरह से परिवारों के अनुकूल फिल्टर को अपनाना अनिवार्य होगा.
यह संख्या घरों में लगे कुल इंटरनेट कनेक्शन की 95 प्रतिशत है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












