एसएमएस से मिलेंगे विकिपीडिया के लेख

ऑनलाइन विश्वकोष विकिपीडिया ने अपने लेखों को मोबाइल संदेश यानी एसएमएस के माध्यम से भेजने की एक नई सेवा शुरू की है. यह सेवा मुख्य तौर से अफ़्रीकियों की मदद के लिए शुरू की गई है.
विकिपीडिया ने मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी एयरटेल के साथ साझेदारी करके मुफ़्त संदेश भेजने की शुरुआत की है. फ़िलहाल कीनिया में इसका परीक्षण किया जा रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि इस सेवा से उन लोगों तक पहुंचा जा सकेगा जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.
विकिपीडिया फाउंडेशन के तकनीकी सहयोगी प्रबंधक डैन फॉय के अनुसार, "इसका परीक्षण तीन महीने तक चलेगा."
उन्होंने <link type="page"><caption> लिखा है</caption><url href="http://blog.wikimedia.org/2013/10/24/airtel-wikipedia-zero-text-trial/" platform="highweb"/></link>, "विकासशील देशों में इंटरनेट की सुविधा वाले स्मार्टफ़ोन अपवाद के रूप में मौजूद हैं, सबके पास नहीं हैं. इसका मतलब यह है कि अरबों लोग अब भी अपने <link type="page"><caption> मोबाइल फ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130319_mobile_facebook_skj.shtml" platform="highweb"/></link> पर विकिपीडिया नहीं देख पा रहे.विकिपीडिया ज़ीरो" नाम की इस सेवा को शुरू करने के लिए उपभोक्ताओं को *515# डायल करना होगा जिसके बाद उन्हें लेख ढूँढने के लिए एक संदेश प्राप्त होगा."
अफ्रीका में आमतौर पर लोग <link type="page"><caption> सस्ते फ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130411_mobile_martin_cooper_ap.shtml" platform="highweb"/></link> प्रयोग करते हैं. लेकिन कई मामलों में अफ्रीकी महाद्वीप में मोबाइल उद्योग विश्व के बहुत से विकसित देशों से भी आगे है.
उदाहरण के लिए यहाँ मोबाइल से पैसे भेजना बहुत आम है. एम-पैसा नाम की एक सेवा के केवल कीनिया में ही एक करोड़ 70 लाख उपभोक्ता हैं.
'भविष्य में मुनाफ़ा'
तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली पश्चिमी कंपनियां इस क्षेत्र में भविष्य में अपना मुनाफ़ा देखती हैं. एक उदाहरण के तौर पर फेसबुक अपने मौजूदा बाज़ार में अपने चरम पर पहुँच गया है. इसलिए वह अब शुरुआती स्तर की तकनीक के साथ तालमेल बैठाने के तरीके तलाश कर रहा है.
फेसबुक अब तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली दूसरी कंपनियों की तलाश कर रहा है जो अपनी पहुँच और आसान बनाने के लिए <link type="page"><caption> मोबाइल पर इंटरनेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131006_data_roaming_avoid_abroad_an.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रयोग को सस्ता करने की शुरुआत कर रही हैं.
तकनीक की जानकारी देने वाली एक अफ्रीकी न्यूज़ वेबसाइट <link type="page"><caption> "ह्यूमन आईपीओ"</caption><url href="http://www.humanipo.com/" platform="highweb"/></link> के संपादक टॉम जैक्सन ने कहा,"विकिपीडिया के ताजा प्रयास का लोग तहेदिल से स्वागत करेंगे."
अफ्रीका के कई देशों में शिक्षा से संबंधित सामग्री को इंटरनेट पर डालने के लिए भी तेज़ी से प्रयास हो रहे हैं. इसमें सरकार से ज्यादा निजी कंपनियां आगे हैं. लेकिन अफ्रीका में इंटरनेट तक पहुँच आसान नहीं है.
टॉम जैक्सन कहते हैं, "विकिपीडिया को मोबाइल पर संदेश के ज़रिए पहुँचाने के इस कदम से विकिपीडिया तक पहुँच के अवसर बढ़ेंगे. अफ्रीका में अभी भी फीचर फोन इस्तेमाल किए जाते हैं इसलिए यह एक मददगार पहल है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












