डाटा रोमिंग के भारी बिल से कैसे बचें?

अगर किसी एक विदेशी दौरे के बाद आपके फ़ोन का बिल 5,858 पाउंड यानी करीब पौने पांच लाख आ जाए तो आपको ज़ोरदार झटका लग सकता है.
ऐसा ही झटका लगा ब्रिटेन के ऐल्डरशॉट के क्लॉड डगलस को क्योंकि वो अपने मोबाइल के डाटा रोमिंग फ़ंक्शन को बंद करना भूल गए थे.
चूँकि स्मार्टफ़ोन और टैबलेट अपने अपडेट इंस्टॉल करने के लिए खुद ब खुद ही मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन ढूंढ लेते हैं इसलिए बातचीत के लिए फ़ोन का प्रयोग किए बगैर भी भारी बिल आसानी से आ जाता है.
ऐसे किसी झटके से बचना आसान है बशर्ते आप नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखें.
1. जाने से पहले याद रखें

अपनी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी से इस बारे में बात करें कि आप जिस देश जाना चाहते हैं उसके लिए डाटा रोमिंग का कितना शुल्क चुकाना होगा.
ऐसे डाटा पैकेज के बारे में बात करें जिससे आपका बिल कम आए.
आप जब विदेश में होते हैं तो आप जिस कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं वो आप से डाटा डाउनलोड और अपलोड करने के लिए पैसे वसूलती है.
डाटा की कीमत इस पर निर्भर करती है कि आपने कितना डाटा इस्तेमाल किया, इसे किलोबाइट या मेगाबाइट में मापा जाता है.
2. प्रिंट लें और तैयार रहें
अगर आपको वहां स्थानीय नक्शों की या किसी ज़रूरी जानकारी की ज़रूरत हो तो अपने देश में ही इनके प्रिंट ले लें.
अगर आपका इरादा सिर्फ़ कॉल करने का या मैसेज भेजने का है तो विदेश रवाना होने से पहले डाटा रोमिंग को बंद कर लें.
आपके मोबाइल या टैबलेट की सेटिंग में जाकर आप डाटा रोमिंग बंद कर सकते हैं.
अगर आपका इरादा इंटरनेट इस्तेमाल करने का है तो अपने मोबाइल या टैबलेट का डाटा यूसेज काउंटर रिसेट करें ताकि आपको ये पता चल सके कि आप कितना डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं.
3. देश-देश का फ़र्क है
यूरोपीय यूनियन में डाटा रोमिंग चार्ज की अधिकतम सीमा लागू है.
यूरोप में फ़ोन कंपनियां एक मेगाबाइट डाटा के लिए 0.45 यूरो यानी करीब 40 रुपए से ज़्यादा नहीं वसूल सकती.
ये शुल्क जुलाई 2014 में गिरकर 0.20 यूरो यानी करीब 20 रुपए हो जाएगा.
यूरोप के बाहर डाटा रोमिंग की ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
नक्शे या अपडेट डाउनलोड करने से बचें क्योंकि इनमें ज़्यादा डाटा ख़र्च होता है.
4. मुफ़्त वाई-फाई का फ़ायदा
हवाई अड्डों, कैफे या होटल में मुफ़्त वाई-फ़ाई का फ़ायदा उठाएं.
मुफ़्त वाई-फ़ाई कनेक्शन का इस्तेमाल गूगल प्लस हैंगआउट, फ़ेसटाइम, स्काइप या वाइबर के ज़रिए परिवार से जुड़ने में करें.
5. स्थानीय कीमत
आप जिस देश में जा रहे हैं वहां से कोई स्थानीय सिम कार्ड ख़रीद सकते हैं तो ख़रीद लें.
हालांकि ये सिम कार्ड संभवतः उस स्थिति में काम नहीं करेगा जब आपका फ़ोन किसी ख़ास नेटवर्क पर लॉक हो.
अगर आप विदेश जाते रहते हैं तो एक ग्लोबल सिम कार्ड ख़़रीद लें. ये आपको विभिन्न दुकानों या मॉल में मिल सकते हैं.
6. ज़्यादा बिल आए तो
अगर बिल ज़्यादा आए तो मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी से बात करें.
अगर आप उनसे किसी सहमति पर नहीं पहुंच पा रहे तो औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं.
और बिल या कंपनी की वेबसाइट पर लिखे दिशा-निर्देशों पर ध्यान ज़रूर दें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












