चोरों के नाम ख़त- 'धन्यवाद, आप हमारे घर आए'

एक महिला ने अपने घर में घुसे चोरों के नाम एक चिट्ठी लिखी है और इस बात के लिए माफ़ी मांगी है कि उनके महंगे शौक़ नहीं रहे.
36 वर्षीय केट बैरेट ने पत्र में लिखा है कि वह और उनके साथी डैन ओवेंस निराश हैं क्योंकि चोरों ने उनके घर में रखे कैसेट और वीएचएस वीडियो संग्रह को नज़रअंदाज़ कर दिया.
बैरेट ने इस चिट्ठी को नॉर्थैंपटन के अपने घर के पिछले दरवाज़े पर चस्पां कर दिया है.
केट और डैन दोनों इस घर में रहते हैं. चोर रविवार शाम को घर में घुसे, जब दोनों बाहर गए थे.
संचार अधिकारी के तौर पर काम करने वाली केट बैरेट जब घर लौटीं, तब उन्हें इस चोरी का पता चला.
'घर में कुछ ख़ास नहीं था'
34 वर्षीय ओवेंस बताते हैं कि ''मैं हफ़्ते के अंत में अपने माता-पिता के पास गया था जबकि केट एक नृत्य शो देखने के लिए लंदन गई हुई थीं. उन्होंने मुझे फ़ोन किया और मैं सीधा यहां आ गया. पूरे घर की छानबीन की गई थी.''
डैन कहते हैं कि ''घर में ले जाने के लिए बहुत कुछ था नहीं-कुछ नक़दी, एक कैमरा, आईपॉड लेकिन कुछ बहुत ख़ास नहीं.''
डैन का कहना है कि ''चोरों ने सामने के दरवाज़े से जाने की कोशिश की, लेकिन अलग से जो चाभी है, वो लगती नहीं है.''
केट के बारे में डैन कहते हैं कि ''वो बहुत बड़ी संग्रहकर्ता है. उसके पास बहुत सारे पुराने टेप और वीडियो टेप हैं. चोर बग़ीचे की दीवार फांदकर पीछे के दरवाज़े से अंदर आए थे.''
नॉर्थैंपटन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और चश्मदीदों से सामने आने की अपील की गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












