लॉस एंजलिसः हमले के संदिग्ध पर हत्या के आरोप तय

अमरीका में लॉस एंजलिस हवाई अड्डे पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी के संदिग्ध व्यक्ति पर हत्या के आरोप तय कर दिए गए हैं.
वकीलों का कहना है कि अगर 23 वर्षीय पॉल एंथनी सियानसिया नाम के इस व्यक्ति पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उन्हें मौत की सज़ा भी मिल सकती है.
उन्हें पुलिस की गोली लगी थी और फिलहाल वह अस्पताल में हैं.
इस हमले में एक अमरीकी सुरक्षा एजेंट की मौत हो गई थी जबकि अन्य <link type="page"><caption> घायल</caption><url href="131101_us_airport_firing_akd" platform="highweb"/></link> हो गए थे.
अब लॉस एंजलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलएएक्स) को पूरी तरह से खोल दिया गया है.
हवाई अड्डे की प्रवक्ता नैंसी कैसल का कहना है, "इससे घटना से लगभग 167,000 यात्रियों को ले जाने वाली 1,550 फ्लाइट प्रभावित हुईं."
विश्वासघाती दिमाग़
यूएस अटॉर्नी एंड्रे बिरोटे ने कहा कि सियानसिया पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिंसा करने का आरोप भी लगा है.
एफबीआई ने संदिग्ध के पास मिले एक नोट का ब्योरा भी दिया है. एफबीआई के लॉस एंजलिस कार्यालय के प्रमुख डेविड बॉउडिच का कहना है, "इस नोट में लिखावट संदिग्ध की थी और इसमें एक बयान है जिसके मुताबिक उन्होंने टीएसए (ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन) के कई कर्मचारियों को मारने का फैसला सोच-समझकर लिया था."
"इस संदिग्ध ने अपने पत्र में लिखा है कि वह उनके विश्वासघाती दिमाग़ में डर पैदा करना चाहते थे."

इस बंदूकधारी को टीएसए के एजेंटों को निशाना बनाते हुए देखा गया जो अमरीकी हवाईअड्डे पर सुरक्षा-बंदोबस्त में लगे थे.
एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि हवाईअड्डे पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने गोली चलाई जो सियानसिया के मुंह और पांव में लगी.
इस हमले में टीएसए के 39 वर्षीय अधिकारी गेरार्डो हरनैनडेज भी मारे गए.
'कुछ गलत न कर बैठे'
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बंदूकधारी ने हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारियों से यह पूछा कि वे टीएसए के लिए काम करते हैं या नहीं. हमलावर ने उन लोगों को छोड़ दिया जिन्होंने कहा कि वे टीएसए के लिए काम नहीं करते.
उनके पास जो काग़ज़ मौजूद था उसमें सरकार विरोधी विचार लिखे हुए थे.
न्यूजर्सी में पेन्सविले के पुलिस प्रमुख एलन कमिंग्स जहां एंथनी सियासिया पले-बढ़े हैं. उनका कहना है, "23 वर्षीय इस युवा के पिता पॉल ने उनसे सोमवार को संपर्क किया था क्योंकि वह अपने बेटे के लॉस एंजलिस जाने पर चिंतित थे."
एलन कमिंग्स ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे परिवार को ऐसा महूसस हो रहा था कि वह अपने साथ कुछ ग़लत ना कर बैठे."
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












