पेरु में मिलीं दो प्राचीन ममी

पुरातत्ववेत्ताओं ने पेरू की राजधानी लीमा के बाहरी इलाके में एक हज़ार साल से ज्यादा पुरानी दो ममी पाई हैं.
ये ममी एक वयस्क और एक बच्चे की हैं. ये एक धार्मिक परिसर में मिलीं. इस परिसर में वर्ष 1981 से खुदाई चल रही है.
माना जा रहा है कि वयस्क की मृत्यु के बाद बच्चे को भगवान को पेश करते हुए शायद जिंदा दफ़न कर दिया गया होगा.
शोधकर्ताओं को यहां बलि दिए लोगों के अवशेष और बिल्ली की आकृति वाले जार भी मिले हैं.
खुदाई में मिली सबसे महत्वपूर्ण चीज
शोधकर्ता ग्लेडीज पाज़ ने एएफपी न्यूज एजेंसी को बताया कि तीन दशकों से चल रही <link type="page"><caption> खुदाई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/12/111211_peru_sites_ss.shtml" platform="highweb"/></link> में ये सबसे महत्वपूर्ण चीज़ मिली है, क्योंकि संरक्षित शव से युक्त ये ममी एकदम साबुत हैं.
ये ममियां छोटी और पूरी तरह ड्रेस में बंधी हुई हैं.
ये तीसरा मौका है जबकि हुआका पुकलाना कब्र में 70 अनावृत कब्रों में साबुत ममियां मिलीं. ये कब्र 100 से 600 ईसापूर्व पूर्व-कोलंबियाई वारी संस्कृति दौर में बने पिरामिडआकार के मंदिर में है. जो अब मीराफ्लोर्स ज़िले के करीब है.
वर्ष 2010 में पुरातत्ववेत्ताओं को चार बच्चों के साथ एक महिला और वर्ष 2008 में एक किशोर लड़की के अवशेष मिले थे.
ये जगह 2.5 हेक्टेयर भूमि पर 20 मीटर की ऊंचाई पर बनी है. अब तक इसके 40 फीसदी हिस्से की ही खुदाई हो पाई है.
उत्तरी पेरूके समुद्र तटीय इलाकों में 500 से 1000 ईसापूर्व वारी संस्कृति ख़ासी समृद्ध थी.
हालांकि उसके बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई लिखित रिकॉर्ड्स नहीं छोड़े.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












