हज़ारों साल पुराना पिरामिड बुल्डोज़रों की नज़र

पिरामिड
इमेज कैप्शन, पिरामिड करीब चार हज़ार साल पुराना था.

<link type="page"><caption> पेरू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130628_peru_wari_tomb_ar.shtml" platform="highweb"/></link> में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी लीमा के पास स्थित सबसे पुराना पुरातात्विक महत्व का एक प्राचीन <link type="page"><caption> पिरामिड</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2011/05/110525_satellite_found_pyramid_vv.shtml" platform="highweb"/></link> नष्ट हो गया है.

अधिकारियों ने दो रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ आपाराधिक मामला दर्ज कराया है. इन कंपनियों पर छह मीटर ऊंचे इस पिरामिड को तोड़ने का आरोप है.

एक पुरातत्वविद ने कहा कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों ने <link type="page"><caption> इतिहास </caption><url href=" Details Setup & Layout Main Promotion Social Media Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/12/121229_archaeological_finding_2012_ml.shtml" platform="highweb"/></link>को 'कभी पूरी नहीं की जाने वाली क्षति पहुँचाई है.'

प्राचीन पिरामिड

तोड़ा गया पिरामिड अल परासियो परिसर में मिले 12 पिरामिडों में से एक था. माना जाता है कि ये पिरामिड क़रीब चार हज़ार साल पुराने हैं.

राजधानी लीमा से कुछ किलोमीटर उत्तर में स्थित इन पिरामिडों के बारे में माना जाता है कि ये ईसा पूर्व 3500-1800 के हैं.

पेरू के पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक यह जगह कोलंबियन सभ्यता से बहुत पहले धार्मिक और प्रशासनिक केंद्र थी.

सांस्कृतिक विरासत मंत्रालय के उप मंत्री राफ़ेल वरोन ने कहा कि पिरामिड को सप्ताहांत में तोड़ा गया. उन्होंने कहा कंपनी के मज़दूरों ने इसे तोड़ने के लिए भारी मशीनों का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि वे तीन और पिरामिडों को तोड़ना चाहते थे लेकिन दर्शकों ने उन्हें रोक दिया.

उन्होंने बताया कि दो कंपनियों के खि़लाफ़ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.

अल परासियो की एक उत्खनन परियोजना के निदेशक मार्को गुइलेन ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि जिन लोगों ने पिरामिड को तोड़ा है उन्होंने पेरू के इतिहास के एक अहम हिस्से को नुक़सान पहुंचाया है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा,''हम यह नहीं जान पाएंगे कि इसका निर्माण किस तरह से किया गया था. किस तरह की सामग्री का प्रयोग किया गया था. यहां रहने वाले लोगों का व्यवहार कैसा था.''

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>