ऑस्ट्रेलिया में आग पर क़ाबू पाया गया

ऑस्ट्रेलिया आग
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में 71 जगहों पर आग लगी थी.

ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों का कहना है कि सिडनी के ब्लू माउंटेन पर मंडरा रहा <link type="page"><caption> भयंकर आग </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/10/131021_autralia_fire_gallery.shtml" platform="highweb"/></link>का ख़तरा फ़िलहाल ‘टल गया है’ लेकिन संकट पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है.

अग्निश्मन अधिकारी शेन फिट्ज़सिमन्स ने कहा कि इलाक़े के निवासियों के वहां बुधवार तक वापस आ जाने की संभावना है.

लेकिन उनका कहना था कि आने वाले दिनों में कई नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं.

कुल मिलाकर राज्य में मौजूद जंगलों में 71 जगहों पर आग लगी हुई है जिनमें 29 पर क़ाबू पाया जा चुका है.

हालांकि दो इलाक़ों– न्यूकासल और स्प्रिंगवुड में इमरजेंसी अलर्ट जारी है.

अग्निश्मन विभाग का कहना है कि बुधवार को तापमान में तेज़ी, कम नमी और तेज़ हवाओं की वजह से और बर्बादी हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले सूबे में लगी आग को क़ाबू करने के काम में अग्निश्मन विभाग के 3,000 कामगार लगे हैं और आग में अब तक सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं.

क़ाबू करने के तरीक़े

ये लोग आग के चारों तरफ़ घेरा बनाकर और दूसरे तरीक़ों से <link type="page"><caption> आग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131020_australian_bushfires_south_wales_sp.shtml" platform="highweb"/></link> को क़ाबू करने की कोशिश कर रहे हैं.

मंगलवार को उन्होंने लिथगो और माउंट विक्टोरिया के जंगलों में लगी आग को मिला दिया और उसे क़ाबू में किया ताकि आग तीसरी तरफ़ न फैलने पाए.

उनका कहना है कि जो लोग इलाक़ा छोड़कर गए हैं वो वापस आ सकते हैं लेकिन उन्हें सतर्क रहने की ज़रूरत होगी.

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में दूसरे इलाके के जंगल भी आग की चपेट में आ जाएं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>