ऑस्ट्रेलिया में बेकाबू हुई आग

ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन इलाके में करीब 200 घर आग की भेंट चढ़ चुके हैं और कई जगह आग काबू से बाहर है.

ऑस्ट्रेलिया
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में आग का कहर जारी है. इसी बीच चेतावनी भी जारी की गई है कि इलाके में तेज़ हवाएं और बढ़ती गर्मी से कम से कम बुधवार तक बरकरार रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया
इमेज कैप्शन, न्यू साउथ वेल्स के लगभग 60 इलाकों में राहत दल आग से जूझ रहा है, जिन्में से 14 अनियंत्रित बताई जा रही है. अधिकारियों को डर है कि ब्लू माउंटेन इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर लगी आग कही मिलकर और विकराल रूप न ले लें.
ऑस्ट्रेलिया
इमेज कैप्शन, इलाक़े में आपात स्थिति घोषित की गई है ताकि अधिकारी बलपूर्वक प्रभावित इलाकों के लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जा सके.
ऑस्ट्रेलिया
इमेज कैप्शन, आग में कम से कम 200 घर तबाह हो चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर ब्लू माउंटेन इलाके में हैं.
ऑस्ट्रेलिया
इमेज कैप्शन, आग से निपटने के लिए राहतकर्मियों के अतिरिक्त दल तैनात किए गए हैं.