चेक रिपब्लिकः तैरते हाथ से राष्ट्रपति को अश्लील इशारा

चेक रिपब्लिक में इसी हफ़्ते हो रहे संसदीय चुनाव के दौरान कलाकार डेविड सेर्नी ने प्राग की वल्टावा नदी में एक जामुनी रंग के तैरते हुए हाथ की विशाल प्रतिमा प्रवाहित की है. इस हाथ की बीच वाली उंगली काफ़ी लंबी है और ऊपर की ओर उठी हुई है.
यह विशाल हाथ एक नाव पर रख कर नदी में उतारा गया है.
यह प्राग महल की ओर अश्लील इशारा कर रहा है, जो राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन की सीट है.
बीबीसी संवाददाता रॉब कैमरन के अनुसार सेर्नी पहले भी राजनेताओं और जानी-मानी हस्तियों का मज़ाक बना चुके हैं.
संवाददाता के अनुसार ताज़ा कलाकृति स्पष्ट रूप से वामपंथी राष्ट्रपति ज़ेमन और उनके समर्थकों द्वारा हाल ही में बनाए गए राजनीतिक दल के लिए संदेश है.
राजनीतिक हलचल
अभी तक यह साफ़ नहीं है कि यह उंगली कब तक नदी में तैरती रहेगी.
सेर्नी ने खुद इस बारे में ज़्यादा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि ये भाव खुद ही बोलता है.
उनका कहना है कि मतलब तो इस बात का है कि वो (उंगली) इशारा किस तरफ़ कर रही है.
इस बीच, राष्ट्रपति ज़ेमन, यूक्रेन के आधिकारिक दौरे पर हैं और उन्होंने कहा है कि वह तब तक कोई टिप्पणी नहीं कर सकते जब तक कि वो इसे देख न लें.
चेक संसद को अगस्त में भंग कर दिया था और उसके बाद का समय चेक राजनीति में हलचल का रहा है.
प्रधानमंत्री पेत्र नेकास की सरकार जून में एक घूसखोरी कांड के बाद गिर गई थी.
जुलाई में राष्ट्रपति ज़ेमन ने टेक्नोक्रेट्स की सरकार बनाई जिसका विरोध करते हुए मुख्य राजनीतिक दलों ने अगस्त में इस्तीफ़ा दे दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












