महज़ छह सेकेंड में दाँतों को करे चकाचक

दांत के डॉक्टरों की एक टीम ने एक ऐसा टूथ ब्रश तैयार किया जो दांतों को महज़ छह सेकेंड में अच्छी तरह से साफ़ कर सकता है.
बिज़ीडेंट नाम की ब्रश कंपनी ने इस ब्रश को बनाने के लिए उसी स्कैनर का प्रयोग किया जिसकी मदद से दाँतों के डॉक्टर ब्रेसेस लगाते हैं.
स्कैन करने के बाद कंपनी 3डी प्रिंटर पर हर आदमी के हिसाब से ख़ास क़िस्म का यह ब्रश तैयार करती है.
हर ब्रश में 400 महीन नर्म रेशे होते हैं और इस ब्रश को किसी विग की तरह दांतों पर पहन लेना होता है. पहनने के बाद लोगों को अपने दांत पीसने की मुद्रा में मुंह के अंदर चलाने होते हैं और वो साफ़ हो जाते हैं.
इसे बनाने वालों का दावा है कि यह ब्रश उन ग़लतियों को ज़रा भी नहीं करता जो ब्रश करते वक़्त आम लोग करते हैं.
'और पड़ताल ज़रूरी'

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इस ब्रश को लेकर और शोध करने की ज़रुरत है.
ब्रिटिश डेंटल एसोसिएशन के वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफ़ेसर डेमियन वाल्म्स्ली कहते हैं, "यह ब्रश असामान्य है. यह जांचना बाक़ी है कि यह नया टूथ ब्रश क्या पूरी तरह से सुरक्षित है."
यह ब्रश चाहे जितना भी बेहतर साबित हो लेकिन इसे लेने वाले लोगों की तदाद लंबे समय तक कम ही रहने वाली है क्योंकि एक ब्रश की क़ीमत भारतीय मुद्रा में 25 हज़ार रुपयों से ज़्यादा होगी. इतना महँगा होने के बावजूद यह ब्रश महज़ साल भर ही चलेगा. इसके निर्माताओं का कहना है कि कुछ दिनों के बाद ब्रश सस्ते होंगे, लगभग साढ़े आठ हज़ार के आस पास.
कंपनी कहती है, "इस ब्रश से दांत इसलिए इतनी जल्दी साफ़ हो जाते हैं क्योंकि आप सभी दांतों को एकसाथ मांज रहे होते हैं.
यह ब्रश बिना किसी ख़ास प्रयास के दांतों के कोने-कोने तक जा कर सफ़ाई करता है और यहाँ तक कि दांतों के बीच में भी.
सारी दुनिया में प्रचलित टूथ ब्रश की डिज़ायन में परिवर्तन लाने के प्रयास सालों से चल रहे हैं.
एक इसी तरह के प्रयास में न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ़ विज़ुवल आर्ट्स के एक पूर्व छात्र ने किसी चबाई हुई दातून की तरह का एक टूथब्रश तैयार किया था.
(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं</bold>.)












