शेर मरा तो ले आए डायनासोर!

शेर, डायनासोर

पाकिस्तान का एक चिड़ियाघर अपने यहाँ जानवरों की जगह डायनासोरों के मॉडल लगा रहा है. इसकी वजह चिड़ियाघर में जानवरों की कमी बताई जा रही है.

इस चिड़ियाघर में बनी गुफाओं में कभी शेर, तेंदुए और साँपों की रिहाइश हुआ करती थी, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि इन जानवरों की माँदें कई साल से खाली पड़ी हैं.

<link type="page"><caption> शेर के भेस में कुत्ता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130815_china_zoo_fraud_vr.shtml" platform="highweb"/></link>

चिड़ियाघर में डायनासोरों की प्रतिकृतियाँ रखे जाने की एक वजह यह भी बताई गई है कि इस्लामाबाद के नगर प्रशासन के पास नए जानवरों को लाने के लिए पैसा नहीं है.

साल भर पहले चिड़ियाघर के आखिरी शेर की मौत हो गई थी.

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक चिड़ियाघर के प्रबंधकों का मानना है कि डायनासोरों के विशालकाय मॉडल लगाने से वहाँ आने वाले सैलानियों की गिरती संख्या को थामा जा सकेगा.

निराश सैलानी

चिड़ियाघर आए एक सैलानी ने समाचार एजेंसी को बताया, "ये शुरुआत अच्छी है, लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन को नए जानवर लाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए."

<link type="page"><caption> बेजान जानवरों का घर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/07/130724_artifical_zoo_gallery_dil.shtml" platform="highweb"/></link>

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में इस चिड़ियाघर की खस्ताहालत का अक्सर ज़िक्र होता रहा है. इन ख़बरों में वहाँ आने वाले निराश सैलानियों की भावनाओं का भी ज़िक्र रहता है.

फ़रवरी के महीने में पाकिस्तान टुडे की वेबसाइट ने अनाम सूत्रों के हवाले से कहा था कि तीन शेर और तीन चीते इस चिड़ियाघर में लाए जाएंगे. पर यह ख़बर हक़ीकत में नहीं बदल सकी.

एपीपी ने चिड़ियाघर प्रबंधन के हवाले से कहा है कि डायनासोर की प्रतिकृतियाँ लगाना एक तात्कालिक उपाय है और नए जानवर लाने के लिए धन इकट्ठा करने की योजना पर काम चल रहा है.

<bold><italic>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</italic></bold>

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>