केसॉंग में उत्तर-दक्षिण कोरिया फिर साथ-साथ

kaesong industrial complex

उत्तर कोरिया में स्थित केसॉंग औद्योगिक परिसर में कामकाज एक बार फिर से शुरू हो रहा है.

दक्षिण कोरिया के साथ राजनीतिक मतभेदों के चलते उत्तर कोरिया ने पांच महीने पहले इसे बंद कर दिया था.

बीबीसी की लूसी विलियम्सन का कहना है कि सोमवार को सुबह आठ बजे से दोनों देशों की सीमा पर ट्रकों और कारों की आवाजाही शुरू हो गई थी.

दोनों देशों द्वारा संचालित इस औद्योगिक परिसर में 800 से ज़्यादा दक्षिण कोरियाई कर्मचारियों के पहुँचने की संभावना है.

चर्चा

दक्षिण कोरिया ने अपने वार्ताकार भी उत्तर कोरिया भेजे हैं जो विदेशी निवेश आकर्षित करने और भविष्य में स्थिरता कायम करने के उपायों बारे में चर्चा करेंगे.

सीमा के पास स्थित इस औद्योगिक परिसर में 123 दक्षिण कोरियाई फैक्ट्रियां हैं जिनमें उत्तर कोरिया के 50,000 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

दोनों देशों के बीच यह एकमात्र संयुक्त परियोजना है और उत्तर कोरिया के राजस्व में इसका अहम योगदान है.

<itemMeta>hindi/international/2013/07/130727_north_korea_armistice_parade</itemMeta> ने संयुक्त राष्ट्र के <itemMeta>hindi/international/2013/03/130308_un_korea_sanctions_ml</itemMeta> और दक्षिण कोरिया तथा <link type="page"><caption> अमरीका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/05/120521_us_northkorea_rn.shtml" platform="highweb"/></link> के संयुक्त सैन्य अभ्यास से नाराज़ होकर बीते अप्रैल में केसॉंग औद्योगिक परिसर से अपने मज़दूरों को वापस बुला लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>