कहां 'सुलझाया' था शरलॉक होम्स ने पहला केस?

आर्थर कॉनन डायल के मशहूर किरदार शरलॉक होम्स का ज़िक्र होते ही दिमाग में 150 से 200 साल पुराने लंदन का ख़्याल आता है.
शायद किसी को अंदाज़ा भी नहीं होगा कि ‘द ग्लोरिया स्कॉट’ नाम की एक छोटी सी कहानी में युवा शरलॉक होम्स पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफॉक के एक काल्पनिक गांव डोनीथोर्प में जासूसी का काम करता है.
लंदन की शरलॉक होम्स सोसायटी के शोध के मुताबिक डोनीथोर्प नाम का ये गांव ट्रिनिटी ब्रॉड्स के रोल्सबाई गांव पर आधारित था. ये शोध 1980 में हुआ था लेकिन कभी प्रकाशित नहीं हुआ.
ये शोध शरलॉक होम्स सोसायटी के बर्नार्ड डेवीज़ ने किया था.
क्या है कहानी का राज़?
शरलॉक होम्स सोसायटी के सदस्य रॉजर जॉनसन ने कहा, “डेवीज़ ऐसी जगहों का पता लगाने में माहिर थे जिन्हें कहानियों में काल्पनिक नामों से पुकारा गया.”
डेवीज़ ख़ुद 1984 में नॉरफॉक गए और ये पता लगाने की कोशिश की कि ‘द ग्लोरिया स्कॉट’ कहानी कहां हुई होगी.
शरलॉक होम्स ने काल्पनिक गांव डोनीथोर्प गांव के रोल्सबाई हॉल में अपने पहले मुवक्किल की मदद की थी. रोल्सबाई हॉल को 1950 में गिरा दिया गया था.
हालांकि रोल्सबाई के गांव वालों को होम्स से इन रिश्तों का पता नहीं है.
जॉन स्टैनफोर्थ पुराने रोल्सबाई हॉल की जगह पर बने घर के मालिक हैं.
'युवा शरलॉक होम्स'
स्टैनफोर्थ कहते हैं, “मुझे मानना होगा कि ये मेरे लिए ख़बर है. लेकिन मैंने शोध का कुछ हिस्सा पढ़ा है और ये सब संभव लगता है.”
‘द ग्लोरिया स्कॉट’ नाम की ये कहानी पहली बार 1893 में प्रकाशित हुई थी. ये कहानी नॉरफॉक में एक दोस्त के घर पर युवा शरलॉक होम्स के पहले केस के आसपास घूमती है.
शरलॉक होम्स सोसायटी के जर्नल के संपादक जॉनसन का कहना है कि ये कहानी “शरलॉक होम्स की सबसे अच्छी कहानियों में से एक नहीं है लेकिन एक महत्वपूर्ण कहानी है.”

उनका कहना है, “इस कहानी में हमें युवा शरलॉक होम्स की झलक मिलती है. ये एक याद है, एक कहानी है जिसमें होम्स डॉक्टर वॉटसन को कहता है कि कैसे उन्होंने तय किया कि एक शौक कैसे एक व्यवसाय बन सकता है.”
जॉनसन मानते हैं कि डेवीज़ ने कहानी में मिली जानकारी का विश्लेषण कर जगह की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, “ब्रॉड्स को रेलवे, जिस रफ्तार से घोड़ा और बग्घी जा सकते थे और सूरज के डूबने के समय से जोड़कर और डोनीथोर्प के ब्यौरे से मिलाकर सिर्फ एक ही जगह बनती है वो रोल्सबाई हॉल है.”
आर्थर कॉनन डायल का साहित्य बीते कुछ वर्षों में फिर से लोकप्रिय हुआ है, इसकी एक वजह बीबीसी की ड्रामा सिरीज़ शरलॉक है जिसमें शरलॉक का किरदार बेनेडिक्ट कम्बरबैच निभा रहे हैं.
इस साल के आखिर में जब बीबीसी वन पर शरलॉक होम्स की तीसरी सिरीज़ के लिए वापसी होगी तो बहुत कम लोगों को ये अंदाज़ा होगा कि इस जासूस का करियर एक छोटे, शांत गांव में शुरू हुआ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












