रिकॉर्ड की ख़ातिर हाथ-पैर बांध कर की तैराकी

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की उम्मीद में एक बुल्गारियाई व्यक्ति ने बोरे में बंद होकर दो किलोमीटर तक तैराकी की.
ख़बरों के मुताबिक़ जेन पेत्कोव को मैसेडोनिया की ऑरिड झील को पार करने में करीब पौने तीन घंटे लगे.
आयोजक सासो तोकोव ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि 59 वर्षीय पेत्कोव के हाथ और पैर उनके शरीर से बांध दिये गए थे और उन्होंने डॉल्फिन की तरह पीठ के बल तैराकी की.
मैसेडोनिया के मीडिया के मुताबिक़ तैराकी की उनकी औसत रफ़्तार 0.7 किमी प्रति घंटे थी.
पेत्कोव ने अपना अभियान पूरा करने के बाद कहा, ''पहले एक किमी में मुझे बहुत ठंड लगी लेकिन इसके बात सबकुछ ठीक रहा. कोई भी समस्या नहीं हुई.''
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
पेत्कोव ने कहा, ''अगर पानी गरम होता तो मैं दस किमी या उससे भी ज्यादा तैर सकता था.''
आयोजकों ने बताया कि में आधिकारिक रूप से शामिल किए जाने के लिए उन्होंने इस तैराकी प्रदर्शन को विधिवत रिकॉर्ड किया है.
हालांकि पेत्कोव द्वारा तय की गई दूरी और समय को लेकर स्थानीय मीडिया में विरोधाभासी ख़बरें हैं.
असमान्य गतिविधियों को पंजीकृत करने वाली संस्था <link type="page"><caption> गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120607_guinness_oldest_sister_sy.shtml" platform="highweb"/></link>ड ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












