ये हैं जलपरियां

स्पेन के बार्सिलोना में इन दिनों फ़ीना वर्ल्ड एक्वेटिक चैपियनशिप चल रही है जिसमें दुनिया भर के बड़े तैराक मौजूद हैं.

फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, स्पेन के बार्सिलोना शहर में इन दिनों फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप चल रही है, जिसमें अपना दमखम दिखाने के लिए दुनिया भर के तैराक जुटे हैं.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, बार्सिलोना के पलाऊ सेंट जोर्दी में कज़ाकिस्तान की एलेक्जेंड्रा नेमिच और येकातेरिना नेमिच ने रविवार को सिन्क्रोनाइज्ड प्रतिस्पर्धा में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, इसी स्पर्धा में रूस की स्वेतलाना कोलेस्निचेंको और स्वेतलाना रोमाशिना ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी तैराकी की तकनीकों से दर्शकों को खूब लुभाया.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, अपना करतब दिखाने के बाद स्वेतलाना कोलेस्निचेंको और स्वेतलाना रोमाशिना ने दर्शकों का अभिवादन किया.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, पिछली फीना वर्ल्ड चैंपियनशिप चीन के शांगहाई में हुई थी जिसमें अमरीका ने सबसे ज्यादा पदक हासिल किए थे.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, रविवार को बार्सिलोना की फीना विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर सिन्क्रो प्लेटफॉर्म प्रीलीमिनेरी स्पर्धा में इटली के माइकोल वेरजोत्तो और फ्रांसेस्को डेल ऊमो ने भी हिस्सा लिया.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, वहीं स्विट्जरलैंड की तरफ से पामेला फिशर और एन्या निफेलर पूल में उतरीं. बार्सिलोना को फीना वर्ल्ड चैंपियनशिप के 15वें आयोजन का मेज़बान बनाया गया है.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता में ऐसे मोहक नजारे कई बार देखने को मिलते हैं. कभी पानी पर अटखेलियां करते तैराक मछली की तरह फर्राटा भरते हैं तो कभी उनकी अलग अलग मुद्राएं आकर्षित करती हैं.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, तैराकी के इस मैदान में पोलो भी खेला जाता है. यहां महिलाओं की वाटर पोलो प्रतिस्पर्धा में उज्बेकिस्तान और रूस की तैराकों के बीच गेंद को लेने के लिए होड़ मची है.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, बर्फ सा दिखने वाला ये पानी तैराकी के रोमांच को जाहिर करता है. इस तस्वीर में क्यूबा के जींकर अक्यूरे और योसे गुएरा को देखा जा सकता है.
फ़ीना विश्व एक्वेटिक चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, फीना वर्ल्ड एक्वाटिक चैंपियनशिप को पहली 1973 में आयोजित किया गया था और ये प्रतियोगिता हर दो साल में आयोजित होती है. 1978 से 1998 के बीच इसका आयोजन चार साल में एक बार होता था, लेकिन 2001 से हर दो साल में ये चैंपियनशिप हो रही है.