महिलाओं के कपड़ों में पुतिन?

कोंस्टांटिन अलतुनिन के चित्र

रूस की पुलिस ने सेंट पीटर्सबर्ग की एक आर्ट गैलरी से एक चित्र ज़ब्त किया है. इसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को महिलाओं के अंत:वस्त्र पहने दिखाया गया है. चित्र में दिखाया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के बालों में कंघी कर रहे हैं.

सेंट पीट्सबर्ग के म्यूज़ियम ऑफ़ पॉवर के निदेशक के मुताबिक इस चित्र को बनाने वाले चित्रकार कोंस्टांटिन अलतुनिन फ़्रांस में शरण पाने के लिए देश छोड़कर भाग गए हैं.

पुलिस का कहना है कि अस्पष्ट क़ानून तोड़ने के आरोप में चार चित्र ज़ब्त किए गए थे.

समलैंगिकता का विरोध

इसके अलावा गैलरी से दो अन्य चित्रों को हटा दिया गया. इनमें रूढ़िवादी रूसी नेताओं को समलैंगिकता विरोधी विवादास्पद क़ानून लागू करने के लिए अभियान का नेतृत्व करते दिखाया गया था.

गैलरी के मालिक अलेक्जेंडर डॉनोस्की ने दावा किया कि चित्रों को हटाने के लिए उन्हें कोई औपचारिक नोटिस या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. ये चित्र अलतुनिन के 'रूलर्स' नाम की प्रदर्शनी में शामिल थे.

गैलरी की निदेशक तातियाना टिटोवा ने कहा कि चित्रों के ज़ब्तीकरण की कार्रवाई देखकर अलतुनिन देश छोड़कर चले गए.

ज़ब्त किए गए एक चित्र में <itemMeta>hindi/international/2013/06/130606_europe_putin_divorce_fma</itemMeta> पुतिन को नाइटगाउन पहने <link type="page"><caption> मेदवेदेव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/07/120705_medvedev_japan_rn.shtml" platform="highweb"/></link> के पीछे खड़े हुए और उनके बालों में कंघी करते हुए दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री को महिला के शरीर और अधोवस्त्र पहने हुए चित्रित किया गया है.

एक दूसरे चित्र में सेंट पीटर्सबर्ग विधानसभा के सदस्य और रूस के समलैंगिकता विरोधी क़ानून के निर्माताओं में से एक विताली मिलानोव को इंद्रधनुष के खिलाफ खड़ा दिखाया गया है. इंद्रधनुष को समलैंगिकता का प्रतीक माना जाता है.

चौथी पेंटिंग में रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख को टैटू से सज़ा हुआ चित्रित किया गया है, अधिकारियों ने इस चित्र को भी ज़ब्त कर लिया है.

सेंट पीटर्सबर्ग में अगले हफ़्ते जी-20 के सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है. वह समलैंगिक दुष्प्रचार के खिलाफ़ क़ानून लागू करने वाला रूस का पहला शहर है.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>