रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा वो तलाक़ ले रहे हैं

रूस के राष्ट्रपति व्लादामिर पुतिन और उनकी बीवी लियुडमिला ने कहा है कि वो एक दूसरे को तलाक़ दे रहे हैं.
दोनों ने अपने तलाक़ की घोषणा सरकारी टीवी चैनल पर की.
तलाक़ की घोषणा करने से पहले वो साथ-साथ बैले नृत्य देखने गए थे.
पुतिन ने कहा, "हम दोनों ने मिलकर ये फ़ैसला किया है, हम एक दूसरे से मिल नहीं पाते, हम दोनों के अपनी-अपनी ज़िंदगी है."
अफ़वाह
हाल के दिनों में लियुडमिला सार्वजनिक स्थानों पर बहुत कम ही दिखी थीं जिसके बाद से ही चर्चाओं का बाज़ार काफी गर्म रहा था.
पुतिन ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों साथ नहीं रह रहे हैं.
लियुडमिला को हवाई यात्रा नहीं पसंद है और न ही वो अधिक प्रचार पंसद करती हैं.
उन्होंने कहा कि हम दोनों हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहेंगे.
पुतिन और लियुडमिला ने 30 साल का विवाहित जीवन बिताया है. उनकी दो बेटियां हैं.












