'बेहद रोमांचक था डॉल्फ़िन को नया जीवन देना'

समुद्र किनारे छुट्टियाँ मनाने गये एक परिवार के लिए यह यात्रा उस समय एक रोमांचक अनुभव में बदल गई जब उन्होंने समुद्र किनारे फँसी एक <link type="page"><caption> डॉल्फ़िन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130724_dolphin_call_dp.shtml" platform="highweb"/></link> को सही सलामत बचा लिया.
डैन और लॉर्ना मैक्लराय अपनी चार साल की बेटी और 20 माह के बेटे के साथ छुट्टियाँ मनाने अपने घर मैनचेस्टर से काउंटी डोनेगल गए थे.
जब यह परिवार समुद्र तट पर स्थित मैनर पार्क में आराम कर रहा था, तब उन्होंने वहाँ रेत में फँसी एक असहाय डॉल्फिन को देखा.
डैन के मुताबिक, "जब मैं अपने परिवार के साथ बीच पर था, तब मैने रेत पर कुछ देखा और सोचा कि शायद यह एक चट्टान है. लेकिन कुछ समय बाद मैंने ध्यान दिया कि यह फिन के आकार का कुछ है, तब मैं इसे देखने किनारे पर गया और मैने देखा कि वो एक डॉल्फ़िन थी, हमारे लिए यह सच में रोमांचित कर देने वाला क्षण था."
डॉल्फ़िन की हालत
डैन ने बताया कि डॉल्फ़िन पूरी तरह से समुद्र के किनारे आ गई थी और रेत में फँसे होने के कारण उसे साँस लेने में भी तक़लीफ़ हो रही थी. पानी से पूरी तरह अलग होने के बाद वो बहुत बुरी हालत में थी. उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी के साथ उसे बचाने का फ़ैसला लिया.
डैन बताते हैं कि "डॉल्फि़न बहुत भारी थी, लेकिन मैंने किसी तरह इसे समुद्र में ले जाकर छोड़ दिया और फिर धीरे-धीरे उसने तैरना शुरू कर दिया. तब हमें विश्वास हो गया कि अब वो सुरक्षित है.
डैन ने बताया कि डॉल्फ़िन उनके आसपास लगभग एक घंटे तक तैरती रही और वो वाक़ई रोमांचित कर देने वाला था.
और फिर थोड़ी देर बाद वो गहरे पानी में डॉल्फ़िनों के एक समूह में चली गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए करें यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtmlhttp://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












