10 बातें जो पिछले हफ़्ते तक पता नहीं थीं

1. अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी ने एक ‘चीफ स्निफ़र’ की नियुक्ति की है जो अंतरिक्ष में किसी सामान और पुर्ज़ों का इस्तेमाल करने से पहले उनकी जांच सूंघ कर करेंगे.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें (डेली टेलीग्राफ)</caption><url href="http://www.telegraph.co.uk/science/space/10256430/The-five-coolest-jobs-in-space.html" platform="highweb"/></link>
2. जापानी टीवी पर जब एक क्लासिक एनिमेशन फ़िल्म दिखाई जा रही थी उस वक्त सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाऩे का रिकॉर्ड बना.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें (स्लेट)</caption><url href="http://www.slate.com/blogs/future_tense/2013/08/19/balse_festival_japan_castle_in_the_sky_airing_breaks_twitter_record_for.html" platform="highweb"/></link>
3. पक्षी सड़क पर लगे निशानों को भले ही न पढ़ पाएं लेकिन उन्हें यह अंदाज़ा रहता है कि किस सड़क पर गाड़ियों के लिए रफ़्तार की सीमा कितनी है.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें (न्यू साइंटिस्ट)</caption><url href="http://www.newscientist.com/article/dn24076-birds-are-aware-of-speed-limits-on-roads.html#.UhgRTsXO6mE" platform="highweb"/></link>
4. चीन के शेंजेन में सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने वाले उन लोगों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है जो सही तरीके से पेशाब नहीं करते हैं.
5. वैसे लोग जो दो से ज़्यादा लोगों से अंतरंग संबंध बनाते हैं, उन्होंने जलन की भावना के विपरीत अहसास को दर्शाने के लिए एक नए शब्द का इज़ाद किया है, ‘कंपर्सन’.
6. पर्वतों को अपने पूर्वजों की तरह सम्मान देने वाले न्यूज़ीलैंड के निवासी माओरी का मानना है कि उनके देश में मौज़ूद ज्वालामुखी उनके लिए योद्धा के समान रहे हैं.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/magazine-23686419" platform="highweb"/></link>
7. अमरीका में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अब भी ईमेल के बजाय हाथी दांत से बने काग़ज़ वाले ज्ञापनों का इस्तेमाल करते हैं.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें (एपी)</caption><url href="http://bigstory.ap.org/article/kagan-justices-not-tech-savvy-send-paper-memos" platform="highweb"/></link>
8. कीनिया की रिफ्ट घाटी के गधों को भी उनके मालिक काम से छुट्टी देते हैं और उन्हें पेशेवर कर्मचारियों की तरह बक़ायदा सालाना छुट्टी मिलती है.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs-news-from-elsewhere-23814499" platform="highweb"/></link>
9. भेड़िये अपने बेहद क़रीबी साथी को खो देने के बाद ज़्यादा शोर मचाते हैं.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/science-environment-23767354" platform="highweb"/></link>
10. एक शोध में ज़्यादा लोगों ने एक पियानो प्रतियोगिता के बिना आवाज़ वाले वीडियो देख कर विजेता की पहचान कर ली बजाए उन लोगों के जिन्हें वही विडियो आवाज़ के साथ दिखाए गए थे.
<link type="page"><caption> अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/science-environment-23717228" platform="highweb"/></link>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> टि्वटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












