लिखिए और छापिए ई बुक्स... पैसे भी कमाइए

ईबुक्स

कंप्यूटर और इंटरनेट क्रांति के कई आयाम हैं.

यूट्यूब ने किसी को भी फ़िल्मकार बनने का मौका दिया है तो सोशल ब्लॉगिंग ने किसी को भी अपनी बात रखने का.

हालांकि अच्छा लिखना आसान काम नहीं है लेकिन आप लिख सकते हैं तो अब आपको प्रकाशकों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है

इंटरनेट पर किताब पब्लिश कर कोई भी लेखक बन सकता है.

फॉर्मूला

शायद यही वजह है कि इंटरनेट पर किताबें जारी करने वाले लेखकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

साल 2011 में ब्रिटेन में <link type="page"><caption> इंटरनेट पर जारी किताबों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130711_apple_conspired_ebooks_prices_rns.shtml" platform="highweb"/></link> का बाज़ार में हिस्सा सिर्फ़ 5.8 फ़ीसदी था. एक साल बाद यह 140.3 फ़ीसदी हो गया था और इस साल यह 20 फ़ीसदी से ज़्यादा हो सकता है.

लेकिन एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या कोई लेखक <link type="page"><caption> डिजिटल किताब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130602_e_books_dp.shtml" platform="highweb"/></link> से कुछ पैसे भी कमा रहा है?

मीब्रो जेहान पहला जासूसी उपन्यास अमेज़न की लोकप्रियता चार्ट में चोटी पर रहा. उन्होंने संगीत भी तैयार किया है जो उनकी कुछ किताबों के साथ-साथ चलता है.

जोआना पेन
इमेज कैप्शन, जोआना पेन डिजिटल दुनिया की एक सफ़ल लेखिका हैं

वह कहते हैं, "मुझे लगता है कि डिजिटल पब्लिशिंग एक बहुत शानदार चीज़ है. लेकिन दिक्कत यह है कि आप सोचने लगते हैं कि आप एक किताब लिखेंगे और रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे. दरअसल ऐसा नहीं होता है. आपके पास एक बहुत अच्छा विचार और बहुत अच्छी <link type="page"><caption> किताब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130421_first_book_sell_ra.shtml" platform="highweb"/></link> होनी चाहिए. फिर ऐसा भी कोई होना चाहिए जो आपकी किताब को थोड़ा आगे बढ़ाए."

जोआना पेन भी एक सफल डिजिटल लेखक हैं. वह एक वित्तीय सलाहकार रही हैं और उनका एक लोकप्रिय ब्लॉग भी है.

इन दोनों काबिलियतों का इस्तेमाल वह अपनी किताबों की बिक्री के लिए करती हैं.

वह कहती हैं, "ऐसा कोई फ़ार्मूला नहीं कि सभी रातोंरात सफल लेखक बन जाएं. हां लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. आपको प्रकाशन के जानकार लोगों की ज़रूरत होती है. इसलिए आप एक पेशेवर एडिटर और एक पेशेवर डिज़ाइनर की सेवाएं लें. आपको अपनी किताब को आकर्षक बनाना होगा."

अब तक किताब छापने का अधिकार कुछ मुट्ठीभर प्रकाशकों के हाथ में ही रहा था.

ऐसे में डिजिटल किताबें एक बड़ी राहत हैं क्योंकि इनसे यह अधिकार उस व्यक्ति के पास जा रहा है जो दरअसल किताब तैयार करता है- लेखक.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>